Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में खड़ाऊं पहन कर ड्यूटी करेंगे पुलिस के जवान।

यूपी: वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में खड़ाऊं पहन कर ड्यूटी करेंगे पुलिस के जवान।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह और उसके आसपास अर्चक व शास्त्री के साथ पुलिस के जवान भी खड़ाऊं पहन कर ड्यूटी करेंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से मंगलवार को 180 खड़ाऊं मंगाई गई। इसका वितरण भी किया गया। ठंड को देखते हुए यह व्यवस्था बुधवार से लागू की जा रही है। अब तक धोती कुर्ताधारी पुलिस के जवान नंगे पांव परिसर में तैनात होते थे।

वहीं इसके अलावा मंदिर मुख्य परिसर के चारो द्वारों से गर्भगृह तक मैट बिछाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को भी ठंड से बचाया जा सके। उनके लिए जूता चप्पल रखने की व्यवस्था मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर निशुल्क की गई है। मंदिर में सेलफोन, पेन, पर्स, बैग, धारदार वस्तु, शस्त्र आदि प्रतिबंधित है। 

वहीं दूसरी तरफ़ ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरस्वती फाटक द्वार स्थित यात्री सुविधा केंद्र के पास लगभग चार हजार लाकर लगाए जा रहे हैं ताकि इसमें साथ लाए सामान रखे जा सकें। अभी श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर दुकानों पर सेलफोन व बैग आदि रखना होता है। इसके बदले उन्हें मनमानी कीमत भी चुकानी होती है। आगे चलकर अन्य द्वारों पर भी इस तरह की व्यवस्था की योजना है।