![यूपी: कानपुर में आधी रात चेक हुई पुलिस की सीटी।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj-fy34EscikJZxELUo_R3wl0RkUcU78tBdRrhYVYB1SmxIhWt1k1UKTGqlBI1FzlJV5L7rxc-a8ZPwXQMxqqNJu-wXEUCZSxPugiikDQEWl6I7oncYTrfOcVe-UfaDplz1xF3zVlhVTMg/w700/1639298180005335-0.png)
कानपुर। शहर में शनिवार रात कमिश्नर के आदेश के बाद सड़कों पर उतरी पुलिस की सीटी अफसरों ने जांची तो पुलिस ने ग्रांड सर्च आपरेशन चलाया। पुलिस आयुक्त के आदेशों का अनुपालन करने वाली पुलिस की निगरानी करने मीडिया की टीम सड़क पर उतरी तो कहीं मुस्तैदी दिखाई दी तो कहीं खानापूरी का हाल मिला। शनिवार रात से सुबह पांच बजे तक अभियान का आंखों देखा हाल कुछ यूं रहा।
वहीं घंटाघर चौराहा पर भी बैरियर लगाकर आते जाते वाहनों की पुलिस चेकिंग कर रही थी। रात में भी दिन की तरह आवाजाही नजर आई। टाटमिल की ओर बढ़ने पर कहीं भी बैरियर लगे नहीं नजर आए। किदवई नगर की ओर बढ़ने पर नयापुल की ढाल पर मुंशीपुरवा जाने वाले चौराहे पर चार बैरियर लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही थी। बैरियर के पास दारोगा ने टार्च जलाकर मीडिया टीम की गाड़ी को किनारे रोकने का इशारा किया।
वहीं दूसरी तरफ़ गाड़ी रुकते ही पुलिस कर्मियों ने घेर लिया और खटखटाते हुए शीशा खोलने को कहा। शीशा खोलने पर दारोगा बोले कि रात में कहां से आ रहे हैं तो चालक ने दफ्तर से लौटने की जानकारी दी। दारोगा ने सवाल किया कि इतनी रात में कौन सा दफ्तर खुला रहता है तो टीम के सदस्य ने अपना परिचय दिया। इसके बाद दारोगा ने डिग्गी खोलकर तलाशी ली और जाने को कहा।
वहीं दूसरी तरफ़ बगाही चौकी की विपरीत लेन पर बैरियर लगाकर पुलिस कर्मी चेकिंग कर रहे थे। यहां किदवई नगर से टाटमिल की ओर जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। यहां से टीम किदवई नगर चौराहे पहुंची, जहां पिंक चौकी के बाहर सन्नाटा पसरा था। यहां से साइड नंबर एक चौराहे की ओर बढ़ने पर एक निजी बैंक के बाहर यूपी-112 के बाइक सवार प्वाइंट पर मौजूद थे।
वहीं चौराहे से टीम बारादेवी चौराहे पहुंची तो यहां पर भी कहीं बैरियर नहीं लगे थे। जूही डिपो चौराहे की ओर जाने पर किदवई नगर थाने की ओर मुड़ते ही बस स्टेशन के बाहर महिला दारोगा बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थीं। गाड़ी को देखकर रुकने का इशारा किया तो गाड़ी रोकने पर प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें करीब पांच से सात मिनट का वक्त लगा।
बता दें कि टीम आगे किदवई नगर थाने के सामने से दीप तिराहे गई तो रास्ते में कोई बैरियर नहीं मिला। यहां से पटेल चौक, शास्त्री चौक होते हुए बर्रा बाईपास चौराहे से नौबस्ता पुरानी मौरंग मंडी चौराहा और फिर नौबस्ता-किदवई नगर थाना क्षेत्र की सीमा पर पेट्रोल पंप चौराहे पर पहुंची। टीम को एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर, एसीपी आलोक कुमार और थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने रोका। टीम के बताने पर तलाशी नहीं ली गई। वायरलेस सेट पर लगातार अधिकारियों की ओर से चेकिंग दल को निर्देश दिए जाते रहे। अधिकारी बार-बार यहीं कह रहे थे कि वाहनों को रोकने में सीटी और एलईडी लाइड का प्रयोग करें, किसी भी वाहन सवार को दौड़ाए नहीं।
वहीं वाहन चेकिंग के दौरान परिवार के साथ वाहनों से निकले लोगों की गाड़ियों को रोक कर पूछताछ आने जाने के बारे में अधिकारी पूछताछ करते रहे, लेकिन वाहनों की चेकिंग नहीं हुई। उच्चाधिकारियों को भी चेकिंग की रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को भेजनी थी, जिसके चलते वे भी अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग का जायजा लेते नजर आए।
वहीं उच्चाधिकारियों ने चेकिंग कर रहे स्टाफ की उपस्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी थाने के फोर्स के पास सीटी की उपलब्धता चेक करते नजर आए। और वहीं चेकिंग अभियान में देर रात बिना हेलमेट लिए ही गाड़ी दौड़ाते मिले। कई लोगों को रोकने की कोशिश की तो दो पहिया वाहन सवारों ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत चालान और कागजात न होने पर वाहन सीज करने की कार्रवाई की गई।