Headlines
Loading...
यूपी: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ आज वाराणसी के डीएलडब्ल्यू में करेंगे बैठक।

यूपी: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ आज वाराणसी के डीएलडब्ल्यू में करेंगे बैठक।


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ सुबह बैठक करेंगे। इसके बाद स्वर्वेद महामंदिर धाम, उमरहां में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक पीएम डीएलडब्ल्यू में सुबह लगभग नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक मीटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि इसमें सभी मुख्यमंत्री अपने यहां के विकास कार्यों की प्रस्तुति देंगे। 

वहीं इसके बाद पीएम दोपहर लगभग तीन बजे डीएलडब्ल्यू हेलीपैड से हेलीकाप्‍टर में सवार होकर उमरहां के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे व भक्तों को संबोधित करेंगे। लगभग एक घंटा वहां रहने के बाद हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद विमान से शाम पांच बजे के करीब दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में तीन-तीन हेपीपैड बनाए गए थे ताकि यहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बाबा काल भैरव दरबार तक जा सकें। उनके हेलीकाप्‍टर समेत पूरा परिसर रविवार की रात से ही पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया गया था। सुबह होते ही पुलिस कर्मी व आला अधिकारी संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में सक्रिय हो गए। प्रशासन ने विश्वविद्यालय के सभी गेटों को सील कर दिया था। 

वहीं परिसर में आवासित शिक्षकों व कर्मचारियों बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं थी। वहीं कैंट लहरतारा मार्ग के पुल पर व विश्वविद्यालय के आस-पास के मकानों की छतों पर पुलिस-प्रशासन का पहरा देखा गया। यह सारी सुरक्षा व्यवस्था धरी की धरी रह गई जब प्रधानमंत्री ने बाबतपुर एयरपोर्ट से बाबा काल भैरव दरबार आने के सड़क मार्ग पकड़ लिया। सुबह 10.55 बजे संस्कृत विश्वविद्यालय के गेट से पीएम का काफिला निकलते ही पुलिस प्रशासन लहराहुबीर जगतगंज मार्ग खोल दिया।