Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के डाफी टोलप्लाजा पर सॉफ्टवेयर अपडेट न होने से हुई दिक्कत।

यूपी: वाराणसी के डाफी टोलप्लाजा पर सॉफ्टवेयर अपडेट न होने से हुई दिक्कत।

                         Vinit Jaiswal City Reporter

वाराणसी। सरकार ने माल ढुलाई को लेकर ट्रांसपोर्टरों और व्यपारियों को बड़ी छूट दी है। उम्मीद है इससे व्यापार की आर्थिक स्थिति में सुधार और महंगाई पर नियंत्रण होगा। आदेश के बाद देशभर के टोलप्लाजा से ओवरलोडिंग पर 10 गुना तक जुर्माने को हटाकर दोगुना वसूली की शुरुआत भी हो गई। डाफी टोलप्लाजा पर मंगलवार की रात 12 बजे से यह नियम लागू कर दिया गया लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट न होने के कारण काफी समस्या हुई।

वहीं बुधवार को ट्रांसपोर्टरों ने इसकी शिकायत टोलप्लाज़ा हेड मनीष कुमार से की। मनीष कुमार ने बताया कि सॉफ्टवेयर को ठीक कराया गया है आज रात से सुचारू रूप से लागू हो जाएगा। जहां ट्रांसपोर्टर और व्यापारी सरकार के इस कदम से काफी खुश हैं वही सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था ओवरलोड से सड़क खराब होने को लेकर चिंतित है। सरकार ने देशभर में खराब हो रही सड़कों पर रोक के लिए सरकार ने 10 गुना वसूली का नियम लागू किया था। 

वहीं दूसरी तरफ़ इसको लेकर कई बार ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन सरकार सख्त रही। कोरोना महामारी के बाद देशभर में व्यापार पर संकट और महंगाई को देखते हुए मोदी सरकार ने ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों को खुश करने के लिए ओवरलोडिंग से 10 गुना वसूली हटाकर मात्र दोगुना जुर्माने को तत्काल लागू करने के आदेश दिए हैं। नए नियम लागू होने से देश भर में हो रहे निर्माण कार्य सामग्री के दामों में गिरावट हो सकती है इसका लाभ सीधे जनता को मिलने वाला है। लोगों का मानना है कि चुनाव को देखते हुए सरकार ने जनता को राहत दी है।

वहीं दूसरी तरफ़ देशभर के टोलप्लाजा पर नया नियम लागू होने के बाद ओवरलोड गाड़ियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। भवन निर्माण से जुड़े सामान गिट्टी, बालू , मोरंग, सीमेंट, छड़, आदि के दामों में गिरावट भी होने की उम्मीद है। वर्ष 2017 में योगी सरकार ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए काफी सख्त कदम उठाए और परिवहन विभाग का भी पेंच कसा था।

वहीं वर्ष 2018 में प्रदेश के सभी टोलप्लाज़ा पर ओवरलोडिंग के लिए 10 गुना तक जुर्माने का नियम लागू करने के साथ ही ओवरलोड माल वहीं गिराने का नियम शुरू कर दिया। जिसके बाद काफी नियंत्रण भी हुआ। डाफी टोलप्लाज़ा पर तीन हजार गाड़ियां प्रतिदिन ओवरलोड गुजरती थी जो घटकर 500 तक आ गई थी।वर्तमान में करीब तीन हजार से ज्यादा ओवरलोड गाडियों की संख्या है जिसमें काफी बढ़ोतरी होगी।