Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में वीवीआइपी के वाहनों के लिए रूटवार पार्किंग की हुईं व्यवस्था। .

यूपी: वाराणसी में वीवीआइपी के वाहनों के लिए रूटवार पार्किंग की हुईं व्यवस्था। .

𝕂𝔼𝕊ℍ𝔸ℝ𝕀ℕ𝔼𝕎𝕊24 

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में वीवीआइपी, समेत विभिन्न प्रांतों से आने वाले धर्माचार्य, संत तथा राष्ट्रीय स्तर के विद्वत जन आ रहे हैं। इनके वाहनों के लिए रूटवार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 

वहीं एडीसीपी दिनेश कुमार पुरी के मुताबिक वाहन चालकों से अपील की गई है कि पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही करें। दो पहिया वाहन चालक व सवार हेलमेट धारण करें। मद्यपान न करें, बिना डीएल वाहन न चलाएं। निषिद्घ क्षेत्र में वाहन न चलाएं न ही पार्क करें।

वहीं दूसरी तरफ़ रूट बाबतपुर, गिलट बाजार, भोजूबीर, कचहरी, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, तेलियाबाग से लहुराबीर, चेतगंज होते हुए बेनिया तक।

1. टाउनहाल पार्किंग लगभग 175 चार पहिया व 400 दो पहिया वाहन क्षमता।

2. कंपनीबाग चार पहिया 35 वाहन क्षमता।

3. हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के सामने पार्क लगभग 50 चार पहिया वाहन क्षमता।

4. पीलीकोठी नेशनल इंटर कालेज का मैदान लगभग 50 चार पहिया वाहन।

5. मजदा टाकीज पार्किंग 70-75 चार पहिया वाहन क्षमता।

वहीं दूसरी तरफ़ रूट रामनगर, सामने घाट, बीएचयू, रविदास गेट, रवींद्रपुरी, ब्राडवे होटल, शिवाला तिराहा, सोनारपुरा, गोदौलिया।