![यूपी: कानपुर लोनी डीएलएफ कालोनी स्थित ए ब्लाक गली नंबर चार में ट्रांसफार्मर समेत गिरे बिजली के खंभे से स्कूटी हुआ क्षतिग्रस्त।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj4iCT02_9ja0gauBOweWJwaqTFWFhnc-EDipjT4fefumuhfV0Ot9Gr82Lz-nLJ1q3eBFefqks6skVeyw0AeTmuiTB2Z2TiLKvARf6lr9C_dkwlfkiwcbqLFhr_2LoCm5RWODL30teW5Jk/w700/1639238067212648-0.png)
UP news
यूपी: कानपुर लोनी डीएलएफ कालोनी स्थित ए ब्लाक गली नंबर चार में ट्रांसफार्मर समेत गिरे बिजली के खंभे से स्कूटी हुआ क्षतिग्रस्त।
कानपुर। लोनी में डीएलएफ कालोनी स्थित ए ब्लाक गली नंबर चार में शनिवार सुबह नाली में खड़े बिजली के चार खंभे और दो ट्रांसफार्मर गिर गए। हादसे में बिजली के खंभे के पास खड़ी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से गुस्साएं लोगों ने बिजली निगम अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
वहीं डीएलएफ कालोनी ए-ब्लाक आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष रमन ओहरी ने बताया कि ए ब्लाक की गली नंबर चार में दोनों ओर बिजली निगम ने करीब 12 वर्ष पूर्व विद्युत आपूर्ति के बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर लगाए थे। लंबे समय से नाली में खड़े बिजली के खंभे गल गए हैं, जिसके चलते सुबह करीब 9:30 बजे अचानक तेज आवाज के साथ एक के बाद एक दो ट्रांसफार्मर व बिजली के चार खंभे गली में गिर गए।
वहीं दूसरी तरफ गनीमत रही कि गली में कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना के बाद काफी देर तक निगम के अधिकारियों के न पहुंचने पर लोगों का धैर्य जवाब दे गया। लोगों ने बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया। मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों ने लोगों को समस्या का जल्द समाधान कराए जाने का आश्वासन देकर शांत कराया। अधिशासी अभियंता रमेश कृष्णानी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कर्मचारियों को नए खंभे लगाकर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
वहीं डीएलएफ कालोनी के राम कृष्णा पाटीदार नोएडा की एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते है। हादसे से महज कुछ समय पूर्व बिजली के खंभे के पास खड़ी स्कूटी को साफ करके जैकेट पहनने घर पर गए थे। तभी तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर बिजली के खंभे के साथ गली में आ गिरा और स्कूटी खंभे के नीचे दब गई।