Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में महामना जयंती पर बीएचयू सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल में आयोजित हुईं कई प्रतियोगिताएं।

यूपी: वाराणसी में महामना जयंती पर बीएचयू सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल में आयोजित हुईं कई प्रतियोगिताएं।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 160वीं जयंती के उपलक्ष में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कमच्छा स्थित सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ। पहले दिन कार्यकारी प्राचार्य डा. स्वाति अग्रवाल के निर्देशन में स्कूल में हवन-पूजन का आयोजन किया गया।

वहीं डा. स्वाति अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन आनलाइन व आफलाइन दोनों ही मोड में किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के तहत कई तहर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इस दौरान स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाएं, छात्र व एलुमनी छात्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दूसरे दिन एनसीसी कैडेट्स की और से जागरूकता अभियान चलाया गया। 

वहीं साथ ही मालवीय के जीवन व शैक्षिक दर्शन विषय पर आनलाइन व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अजय कुमार सिंह, डा. सीमा सिंह व डा. अर्चना सिंह के संयोजन से किया गया। अंतिम दिन आनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन आशीष गुप्ता के संयोजन से किया गया। इस मौके पर रवि मिश्रा, डा. सीमा सिंह, डा. चित्रा उपाध्याय, डा. विकास सिंह, डा. सुशील श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, अनामिका राय, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

वहीं दूसरी तरफ़ प्रतियोगिता में क्लास छठवीं के सुधांशु रघुवंशी, सुधांशु कुमार, अनंत, अविनाश व लव कुमार यादव ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। मालूम हो कि इससे पहले इसी माह बीएचयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधीर के जैन ने सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल (सीएचबीएस) का दौरा कर कहा था कि यह सबसे पुरानी संस्था है। इसी से बीएचयू की उत्पति हुई है। 

वहीं इसलिए यहां पर बीएचयू मुख्य कैंपस के प्रोफेसरों को आकर पढ़ाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पूछा था कि बड़े होकर आप क्या बनना चाहते हैं। इसपर स्कूल के बच्चों ने कहा कि वे यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद आइआइटी व यूपीएससी में जाना पसंद करेंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों, हास्टलों का भी दौरा किया।