UP news
यूपी: वाराणसी के कैंट स्टेशन पर बनेगा स्मार्ट वाहन पार्किंग जो एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा संचालन।
वाराणसी। अब कैंट स्टेशन पर भी एयरपोर्ट की तर्ज पर स्मार्ट पार्किंग सिस्टम विकसित किया जाएगा। यह सिस्टम शुरू होने से रेल परिसर में पार्किंग ओवरचार्जिंग जैसी शिकायतों पर लगाम कसेगी और यातायात जाम से निजात मिल सकती है। पार्किंग की नई प्रणाली को अगले निविदा में नियम व शर्तो के साथ लागू कराया जाएगा।
वहीं योजना के तहत कैबिन, बैरिकेटेड और वायरिंग सुविधाएं विकसित होंगी। इस सिस्टम में वाहन के रेल परिसर में प्रवेश करते समय चालक को बैरियर से कूपन दिया जाएगा और जब वह बाहर निकलेगा तो वह जितने समय तक परिसर में रुकेगा, उस हिसाब से भुगतान करना होगा।
वहीं दूसरी तरफ़ योजना के तहत आगमन द्वार पर सेंसर आधारित बूम बैरियर लगाए जाएंगे, जहां वाहन चालक को कूपन दिया जाएगा। रेलवे परिसर में वाहन प्रवेश करते ही सेंसर आधारित बैरियर बूम खुल जाएगा। बिना कूपन के किसी भी वाहन को एंट्री नाही मिलेगी। लौटने के दौरान पार्किंग के कर्मचारी को शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। तब जाकर बैरियर खुलेगा। साथ ही सीसीटीवी भी लगेंगे ताकि हर हरकत पर नजर रखी जा सके।
बता दें कि वहीं रेल परिसर में आनेवाले वाहन चालकों से पन्द्रह मिनट तक कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा, लेकिन उससे ज्यादा वक्त होने पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों के हिसाब से प्रस्थान द्वार पर चार्ज लिया जाएगा। इसके लिए पार्किंग संचालकों के पास अत्याधुनिक उपकरण होंगे। रेल परिसर में वाहनों की आवाजाही के लिए तीन लेन बनाए गए हैं, जिसमें ऑटो लेन और एक थ्रू लेन हैं।
वहीं थ्रू लेन में ऐसे वाहन चालक आते हैं जो यात्रियों को स्टेशन परिसर में छोड़कर या लेकर रवाना हो जाते हैं। वहीं ऑटोरिक्शा चालकों को दस मिनट का समय फ्री दिया जाएगा। बाद में हर दो घंटे में 10 रुपए चार्ज भुगतान करना होगा। स्मार्ट पार्किंग सिस्टम शुरू होने से न सिर्फ स्टेशन परिसर में बेतरतीब तरीके से खड़े रहने वाले वाहनों से निजात मिलेगी, बल्कि शिकायतों पर भी अंकुश लगेगा। नई प्रणाली को अगले निविदा में नियम व शर्तो के साथ लागू कराया जाएगा।