Headlines
Loading...
यूपी: गाजीपुर लंका मैदान में जनसमूह में स्मृति इरानी ने जन विश्वास यात्रा को किया रवाना।

यूपी: गाजीपुर लंका मैदान में जनसमूह में स्मृति इरानी ने जन विश्वास यात्रा को किया रवाना।


गाज़ीपुर। केंद्रीय मंत्री स्मृति ने लंका मैदान से रविवार को करीब तीन बजे जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा काशी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तीन जनवरी को अमेठी पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। इसके पूर्व उन्होंने लंका मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

वहीं उन्होंने भारत माता की जय से अपने उद्बोधन का शुभारंभ करते हुए गाजीपुर की बलिदानी धरती को प्रणाम किया। कहा कि यह यात्रा जनता के प्रति भाजपा के विश्वास को भावना को समर्पित कर गांव-गांव, शहर-शहर जाएगी। आह्वान किया कि जहां से यात्रा गुजरे तो याद दिलाओ कि भूलना मत वो मंजर जब साइकिल के साथ वो हाथ का पंजा जुड़ा था और वो हाथ हमारी मां- बहनों का आंचल उड़ाया करता था। भूलना मत उप्र का वो मंजर जब गरीब की बेटियों पर लाठी चलाई जाती थी और वो सरकारी नौकरी चाहते थे।

वहीं दूसरी तरफ़ भूलना मत वो मंजर जब किसान खाद के लिए लड़ता था और किसानों पर लाठी चलाने से सपा का कोई भी नेता डरता नहीं था। भूलना मत, गरीबों को लूट-लूट कर गुंडे-माफिया अपना आलीशान महल बनाते थे। कहा कि जिनकी यादशात कमजाेर है, उनसे कहना चाहती हूं गाजीपुर में भी बुल्डोजर चलाया गया माफिया के छाती पर। दर्द हुआ तो अखिलेश को हुआ। 

वहीं दूसरी तरफ़ अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनसे पूछता चाहती हूं, दर्द तब क्यों नहीं हुआ, जब जनता लूटी जा रही थी। दर्द तब क्यों नहीं हुआ जब बहनों की इज्जत लूटी जा रही थी, दर्द तब क्यों नहीं हुआ, जब माफिया एके-47 लेकर भयभीत कर रहे थे। तब जनता के लिए दर्द क्यों नहीं हुआ।

बता दें कि माफिया के लूट पर बुल्डोजर चला। कार्रवाई गुंडों के खिलाफ हुई क्योंकि जनता चाहती थी, आज अब्दुल हमीद की पुण्य धरती से कह रही हूं। गुंडे-मवालियों को जेल भेजा योगी सरकार ने, क्योंकि जनता चाहती थी। कहा कि अभी तो चुनाव घोषित नहीं हुआ और सपा की गुंडई तो देखिये, पुलिस वाले के गिरेबान तक इनका हाथ पहुंच गया है। सपा के गुंडे जब पुलिस वालों को नहीं बख्‍शते तो सोचिए गरीब को क्या बख्शेंगे। 
वहीं उन्होंने काेरोना काल में केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों को गिनाया और कहा कि यह रिकार्ड है कि मोदी सरकार ने 19 महीने तक 80 करोड़ जनता के घर मुफ्त में राशन भेजवाया। करीब 16 मिनट के संबोधन में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इसके पश्चात हरी झंडी दिखाकर जन विश्वास यात्रा को रवाना किया। इसके बाद पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे और हेलीकाप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो गईं।