UP news
यूपी : सपा कार्यकर्ता ने अपने आपको किया प्रत्याशी घोषित, विधानसभा में लगाए होर्डिंग
UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की अभी घोषणा नहीं हुई है और ना ही समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. लेकिन सपा का टिकट मांगने वाले कार्यकर्ता ने अपनी मर्जी से प्रत्याशी घोषित करके बैनर-पोस्टर भी लगवा दिये हैं. दूसरी तरफ, इस मामले पर मुरादाबाद सपा जिलाध्यक्ष का कहना था कि ऐसे लोगों की शिकायत हाई कमान से की जाएगी. साथ ही ऐसा करने वाले लोगों पर लगाम भी लगायी जाएगी. अभी पार्टी हाई कमान की तरफ से मुरादाबाद जनपद में किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.
दरअसल, सभी राजीनीति पार्टियों के कार्यकर्ता 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपने-अपने विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. यहां भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस ने अभी अपने किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. लेकिन टिकट की दौड़ में अपने आपको आगे दिखाने के लिए समाजवादी पार्टी से देहात 27 से हाजी सय्यद रईस उद्दीन नईमी ने अपने आपको प्रत्याशी घोषित कर बैनर पोस्टर लगवा दिए. साथ ही देहात विधानसभा 27 से लोगों से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की है. जानकारी के मुताबिक, अपने आपको देहात विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने वाले सय्यद रईस उद्दीन नईमी एक कारोबारी हैं.
सय्यद रईस उद्दीन नईमी एक सपा कार्यकर्ता हैं. वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से अपने आपको देहात विधानसभा 27 से प्रत्याशी घोषित कर सिविल लाइन में महिला थाना के सामने अपने बड़े-बड़े होर्डिंग लगवा दिए. इस होर्डिंग पर जब दूसरे कार्यकर्ताओं की निगाह पड़ी तो सपा पार्टी कार्यलय में हड़कंप मच गया.
समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि किसी के द्वारा अपने आपको सपा से देहात विधानसभा 27 से प्रत्याशी घोषित कर होर्डिंग लगवाए गए हैं, ऐसी सूचना मिली है. वह हिर्डिंग मैंने अभी नहीं देखा है. लेकिन पार्टी हाईकमान की तरफ से अभी किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. जिन्होंने यह होर्डिंग लगवाए हैं, वह पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. यह भी जानकारी है कि उन्होंने देहात विधानसभा से टिकट की दावेदारी की है. लेकिन अभी किसी की घोषणा नहीं हुई है. इस तरह की मनमानी नहीं चलेगी. इसकी शिकायत पार्टी हाईकमान से की जाएगी. भविष्य में ऐसी गलती कोई दोबारा नही करें, इसको लेकर लगाम लगाई जाएगी.