UP news
यूपी: वाराणसी में आज से घर घर चलेगा विशेष कोरोना टीकाकरण का अभियान।
वाराणसी। देश के कई शहरों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को लेकर वाराणसी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। इसके तहत पोलिया की तर्ज पर सोमवार से घर-घर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
वहीं कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण करेंगी। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता का कार्य भी करेंगी।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करेगा, जिससे 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को पहली व दूसरी डोज का टीका लगाकर कोरोना से पूर्ण प्रतिरक्षित किया जा सके। अभी तक करीब 91 फीसदी लोगों को कोरोना की पहली व 51 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।
वहीं शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए यह विशेष अभियान घर-घर चलाया जा रहा है। गठित टीमें ऐसे व्यक्तियों या घरों में जाएंगी, जिन्होंने कोरोना का पहला टीका नहीं लगवाया है या फिर पहला टीका लगवाने के बाद समय से दूसरी डोज नहीं लगवाई है। इस अभियान की मानिटरिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित किए गए काल सेंटर से की जाएगी।
बता दें कि वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण किए जाने को लेकर रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने नगर के लल्लापुरा क्षेत्र में घर-घर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छूटे पाए गए 10 व्यक्तियों पर एक स्थान निश्चित कर लोगों का सोमवार से शुरू हो रहे विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण किया जाएगा।
वहीं उन्होंने लल्लापुरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हत लहंगपुरा वार्ड के औरंगाबाद, सरांय फाटक, बड़ा चकरा तकिया में भ्रमण कर लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। घर के मुखिया से बच्चों के नियमित टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर असलम खां, डा. अब्दुल ए मुगीज, अलाउद्दीन, लल्लन, एहसान उल्लाह, नवसाद आली, तौफीक आलम, रहमत, नूरजहां बेगम, मंजु आदि मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को 489 केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है।