UP news
यूपी: वाराणसी सारनाथ महाबोधि इंटर कॉलेज के छात्रों ने यातायात ट्रैफिक नियमों का निकाला जागरूक रैली।
वाराणसी। सारनाथ महाबोधि इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने यातायात जनजागरण रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। अगर हम सभी यातायात नियमों की पूरी जानकारी रखते हुए रोड पर ड्राइव करते समय नियम का पालन करें तो काफी हद तक हादसों को टाला जा सकता है। यानि हम खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे। इसके लिए जरूरी है हम सभी ट्रैफिक सेंस के प्रति जागरूकता फैलाएं और खुद भी सचेत रहें, क्योंकि इसमें किसी और का नहीं, हम सबका फायदा है।
वहीं प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो चाइना मंदिर, जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान तथा सारनाथ थाना होते हुए विद्यालय कैंपस में आकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रधानाचार्य ने छात्राें को संबांधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक सेंस यानि यातायात नियमों की जानकारी हमें काफी हद तक सड़क पर सुरक्षा उपलब्ध कराती है।
वहीं दूसरी तरफ़ ट्रैफिक नियमों का पालन न करने की वजह से या गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाने के कारण अक्सर हादसों का शिकार होना पड़ता है। जिससे कई बार जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहें और वाहन चलाते समय उनका पालन कर सड़क पर होने वाले हादसों को रोकने में सहयोग दें। जब हम घर से बाहर सड़क पर निकलते हैं तो अक्सर देखते हैं।
बता दें कि कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को तेज स्पीड से दौड़ाने के साथ ही यातायात नियमों का खुला उल्लंघन करते हैं। इनमें दोपहिया या चौपहिया वाहन हो या इससे बड़ा वाहन ही क्यों न हो। वहीं गलत दिशा से ओवरटेक करना, जाम के दौरान दूसरे साइड से आगे पहुंचकर वाहनों के आमने-सामने फंसकर जाम की समस्या को और अधिक विकराल रूप देने से नहीं चूकते। वाहन चलाते समय अक्सर मोबाइल पर बात करना, हेलमेट न लगाने, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी बैठाकर चलना, शराब पीकर ड्राइव करना, ट्रैफिक सिगनलों की अनदेखी करना ऐसे तमाम कार्य हम वाहन चलाते समय करते हैं।
वहीं जिससे अक्सर हादसे होते हैं। हादसों में वाहन चालक के साथ ही राहगीर या दूसरे वाहनों को नुकसान पहुंचता है और कभी-कभी तो लोग जिंदगी से भी हाथ धो बैठते हैं। अगर हम सभी यातायात नियमों की पूरी जानकारी रखते हुए रोड पर ड्राइव करते समय नियम का पालन करें तो काफी हद तक हादसों को टाला जा सकता है। यानि हम खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे। इसके लिए जरूरी है हम सभी ट्रैफिक सेंस के प्रति जागरूकता फैलाएं और खुद भी सचेत रहें, क्योंकि इसमें किसी और का नहीं, हम सबका फायदा है। संचालन व रैली रैली का नेतृत्व अनिल कुमार सोनकर ने किया।