
UP news
यूपी: प्रयागराज कीडगंज थाना क्षेत्र में निलंबित सिपाही ने चार लोगों को मारी सरेआम गोली।
प्रयागराज। शहर के कीडगंज इलाके में गुरुवार देर शाम गोलियां तड़तड़ाने से खलबली मच गई। बीच वाली सड़क पर रामजानकी मंदिर के निकट एक चाट की दुकान पर फायरिंग की गई थी। चार लोग गोली लगने से घायल हो गए। इनमें दो सगे भाई चाट विक्रेता के पुत्र हैं। घायलों को आनन फानन उठाकर एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां भाजपा विधायक संजय गुप्ता भी पहुंच गए।
वहीं प्राथमिक जांच में पुलिस को आबकारी विभाग से निलंबित एक सिपाही और उसके साथियों के बारे में बताया गया है जिनकी तलाश हो रही है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सिपाही के घर पर धावा बोलकर आग लगा दी। पुलिस ने जाकर किसी तरह स्थिति संभाली। पुलिस का कहना है कि पुरानी दुश्मनी में यह वारदात अंजाम दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ़ करीब साढ़े सात बजे का वाकया है। कीडगंज में लोग दुकानों पर खरीदारी करने और खानपान के लिए निकले थे। तभी बीच वाली सड़क स्थित राम जानकी मंदिर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग होने पर भगदड़ मच गई। कुछ पल बाद पता चला कि गोली लगने से संदीप उर्फ भोले गुप्ता, राजन गुप्ता, रामजी गुप्ता व नारायण मिश्रा जख्मी हुए हैं। इनमें संदीप और राजन के पिता विनोद चाय की दुकान लगते हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ घटना के बाद चीख पुकार और कोहराम मच गया था। कुछ ही पल में वहां कीडगंज समेत तीन थाने की पुलिस आ गई। घायलों को उठाकर फौरन एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चायल के भाजपा विधायक संजय गुप्ता भी पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर पुलिस से सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कहा। फिर आइजी समेत कई पुलिस अधिकारी भी अस्पताल आ गए।
वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस को बताया गया कि घटना में आबकारी के निलंबित सिपाही समेत कुछ लोग शामिल हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गुस्साए लोगों ने सिपाही के घऱ पर हमला कर दिया। पथराव करने के साथ ही निलंबित सिपाही के घर में आग भी लगा दी। पुलिस बल ने स्थिति संभाली औऱ दमकल बुलाया।