Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली चकिया कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में टाटा मैजिक वाहन की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत।

यूपी: चंदौली चकिया कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में टाटा मैजिक वाहन की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत।


चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में बीती रात मैजिक मालवाहक की चपेट में आने से 13 वर्षीय शुभम बिंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ड्राइवर सहित वाहन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

वहीं धनावल ग्राम सभा के जलालपुर गांव निवासी राजेश बिंद को चार पुत्रियो के बाद एक पुत्र शुभम था। शुभम बीती रात आठ बजे के आसपास लठौरा गांव से आने वाली सड़क के किनारे से जा रहा था। उसी दौरान लठौरा गांव से भूसा उतार कर लौट रही मालवाहक मैजिक वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना के बाद भाग रहे मैजिक वाहन को कब्जे में ले लिया जहां शराब के नशे में धुत ड्राइवर गब्बर की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी।

वहीं दूसरी तरफ़ सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाल राजेश यादव व एसएसआई राजकुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ पहुंच गए, जहां से शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाल ने बताया कि मैजिक वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है,और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद माता राधिका बहन प्रीति, अनुष्का ,किरण और सिमरन का रोकर बुरा हाल था।