Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में जनवरी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के आने की बन रहीं संभावना।

यूपी: वाराणसी में जनवरी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के आने की बन रहीं संभावना।


वाराणसी। प्रधानमंत्री जनवरी के पहले पखवारा में काशी आएंगे। इसकी चर्चा अब तेज हो गई है। कुछ आठ तो कुछ 12 जनवरी को आने की बात कह रहे हैं। इसी क्रम में कार्यदायी एजेंसियों से पूर्ण परियोजनाओं की रिपोर्ट मांगी गई है। कार्यदायी एजेंसियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि कम से एक लाख से ऊपर का कार्य होना चाहिए। सभी एजेंसियां इसकी सूची बनाने में जुटी हुई हैं। 

वहीं हालांकि जनवरी के पहले पखवारा तक कोई बड़ी परियोजना पूर्ण होते नहीं दिख रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के द्वितीय चरण का कार्य भी फरवरी मार्च से पहले पूर्ण होने की संभावना नहीं दिख रही है। जनवरी में 40 करोड़ की लागत से खिड़किया घाट के सुंदरीकरण कार्य पूर्ण होने की बात कही जा रही है। 

वहीं दूसरी तरफ़ लोकार्पण की सूची में इसे शामिल किया जा सकता है। शिलान्यास की सूची लंबी हो सकती है। इसमें मुख्य तौर पर 410 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना, 250 करोड़ से अधिक का कमिश्नरी परिसर स्थिति मंडलीय कार्यालय आदि शामिल हो सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के जनवरी के प्रथम पखवारा में यहां आने के कार्यक्रम को आला अधिकारी सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी कोई सूचना अब तक नहीं मिली है, लेकिन कार्यदायी एजेंसियों की तैयारी इसके संकेत दे रही है। 

बता दें कि एजेंसियों का कहना है कि एक लाख लाख से ऊपर की सभी पूर्ण परियोजना की सूची मांगी गई है। इस बीच विधानसभा चुनाव की तैयारी भी तेज हो गई है। अधिकारियों का एक वर्ग यह भी मान रहा है कि काशी में पीएम के कार्यक्रम के बाद अधिसूचना प्रभावी हो जाएगी। फरवरी में चुनाव होना लगभग तय है।