UP news
यूपी: भदोही में भूमि विवाद में युवक की हत्या के तीन आरोपित हुए गिरफ्तार।
भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के मुंगरी गांव में बुधवार को सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई हुई युवक विनोद कुमार 32 वर्षीय की हत्या के मामले में आरोपित तीन लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तो दो अन्य आरोपितों की तलाश में लगी ऊंज पुलिस व एसओजी टीम की दबिश जारी रही। उधर घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। जिसे देखते हुए एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। मृत युवक के घर पर मातमी सन्नाटा पसरा रहा तो पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वहीं थाना क्षेत्र के मुंगरी गांव में राजपति और अमरनाथ के बीच भूमि विवाद को लेकर नौ अक्टूबर को मारपीट हुई थी। मामले में एक पक्ष के नौ और दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। इस घटना को लेकर दोनों गुट में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। बुधवार को सुबह शौच के लिए जाते समय विनाेद कुमार पर पहले से ही घात लगाकर बैठे विपक्षी राजपति गुट के लोगों ने हमला कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट आई।
बता दें कि जानकारी पर पहुंचे परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई। विनोद के पिता अमरनाथ गौतम की तहरीर पर पुलिस ने शिवनारायण, राजपति, आकाश, सूरज व बबलू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। इसमें से तीन आरोपित शिवनारायण, सूरज व बबलू गौतम को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पूजा कौर ने बताया कि दो अन्य आरोपित राजपति एवं आकाश गौतम की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस व एसओजी की टीम लगी है। घटनास्थल पर गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है।