Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी सहित प्रदेश में भारत संचार निगम लिमिटेड का सबसे सस्ता प्लान के कारण बढ़ रहा उपभोक्ताओं का रुझान।

यूपी: वाराणसी सहित प्रदेश में भारत संचार निगम लिमिटेड का सबसे सस्ता प्लान के कारण बढ़ रहा उपभोक्ताओं का रुझान।


वाराणसी। भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या में हर माह बीस हजार का इजाफा हो रहा है। गत माह निजी कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान का रेट 25 फीसद बढ़ा दिया था। वहीं बीएसएनएल ने अपने प्लान में कोई इजाफा नहीं किया है। यही कारण है कि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। बात स्कीम की करें तो बीएसएनएल की जो स्कीम 485 रुपये की है, वही आइडिया और एयरटेल कंपनी में 719 रुपये का है। जबकि जीयो का यही प्लान 666 रुपये का है।

वहीं दूसरी तरफ़ पीआरओ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जीयो का 22 दिनों का प्लान 179 रुपये का है। जबकि बीएसएनएल में यही प्लान 153 रुपये में है। इसमें 28 दिनों के लिए मुफ्त कालिंग और डेटा उपभोक्ताओं को मिलता है। जेई आशीष कुमार सिंह ने बताया कि नए ग्राहकों के लिए मुफ्त सिम दिया जा रहा है। ग्राहकों को केवल फर्स्ट रिचार्ज कराना होगा जो न्यूनतम 108 रुपये का होगा। नए ग्राहकों के लिए 249 रुपये का प्लान है। 

वहीं इसमें अनलिमिटेड काल और दो जीबी डेटा मिलेगा। बाकी कंपनियों में ग्राहकों को काम्बो पैक लेना होता है। इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होने पर भी इंटरनेट का प्लान लेना पड़ता है। बीएसएनएल में अपनी जरुरत के मुताबिक प्लान खरीदा जा सकता है। पहले हर माह आठ से 10 हजार ग्राहक बीएसएनएल से जुड़ते थे। अब इनकी संख्या बढ़ कर लगभग 20 हजार हो गई है।