UP news
यूपी: वाराणसी में फिर मिले दो कोरोना मरीज जो अमेरिका से आए थे गाजीपुर।
वाराणसी। अभी पिछले दिनों ही वाराणसी कोरोना मुक्त हुआ था कि शनिवार को जिले में कोरोना के दो और नए मामले मिल गए। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया। संक्रमित 11 वर्षीय बच्ची व 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कोई संबंधित लखनऊ में कोरोना पाजिटव पाए गए थे। जिनसे इनका संपर्क हुआ था। वहीं गाजीपुर में जो अमेरिका से फेमिली आई थी उसमें परिवार के दो और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि मीरापुर स्थित शेपा कालेज के पास आलोक नगर कालोनी बच्ची व बुजुर्ग महिला के किसी संबंधी का उपचार लखनऊ में हो रहा था। जांच में वे कोरोना पाजिटिव पाए गए। उनके इनका भी संपर्क हुआ था। इसके आधार पर यहां उनकी भी जांच कराई गई, जिसमें दोनों संक्रमित पाए गए। इन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं गाजीपुर में भी दो मामले पाए गए हैं। अमेरिका से लोग यहां आए थे पहले उनके घर में पति-पत्नी व परिवार का एक और सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे।
वहीं उनके ठीक होने के बाद अब उनके माता-पिता संक्रमित हो गए हैं। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू स्थित एमआरयू लैब की प्रभारी प्रो. रोयना सिंह ने बताया कि गाजीपुर से जो दो सैंपल आए थे उसे लखनऊ भेजने की तैयारी चल रही थी। कारण कि कम सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करने में बहुत अधिक खर्च होगा। हालांकि वाराणसी में भी दो और मामले मिल गए हैं तो चार सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जब यहां के भी दोनों सैंपल आ जाएंगे तो आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।