Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक का कार से हुई भीषण टक्कर।

यूपी: वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक का कार से हुई भीषण टक्कर।


सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी के सामने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार की रात करीब पौने 11 बजे एक कार अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई। हादसे मेें चंचल कुमारी 15 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अरूणा दुबे 58 वर्षीय ने अस्पताल ले जाने पर दम तोड़ दिया। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए। इसमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में हिण्डाल्को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि उसका चालक फरार हो गया।

वहीं मुर्धवा कालोनी निवासी कुछ लोग एक कार से शनिवार की रात बिड़ला मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे। रात करीब 10:45 पर कार सवार लोग पार्टी मनाकर अपने घर की ओर लौट रहे थे। वे पुलिस चौकी के सामने मुख्य चौराहे पर पहुंचे ही थे कि एक ट्रक अचानक सामने आ गया। ट्रक का टायर ब्लास्ट कर गया था जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया। 

वहीं दूसरी तरफ़ ट्रक कोयला लादकर चोपन की तरफ जा रहा था। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान हादसे में कार सवार चंचल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर रेणुकूट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना में घायल सभी को हिण्डाल्को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अरूणा दुबे ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में मनोरमा दूबे (54), पीहू (6), सर्व ओझा (6), पूजा दुबे (23) और अभय दुबे (25) घायल हुए। इसमें से मनोरमा, पीहू और सर्व को गंभीर हालत देख हिण्डाल्को अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। 

बता दें कि वहीं इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से कुछ देर खड़े क्रेन को बुलवाकर कार को सड़क के किनारे लगवा दिया। साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया। हादसा होते ही नगर में अफरातफरी मच गई। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और हादसे में घायल लोगों को बाहर निकालने में सहयोग किया। घटना से नगर में आक्रोश है। नगर के लोगों का कहना है कि आए दिन हो रहे हादसे को देखते हुए यहां बाईपास की बहुत जरूरत है। बाईपास बनने पर ही दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकती है।