UP news
यूपी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजधानी दौरा, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा
लखनऊ : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को लखनऊ आने वाले हैं. अमित शाह लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. वह जनविश्वास यात्राओं की समीक्षा करेंगे.
5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली भी आयोजित किये जाने की तैयारी भाजपा कर रही है. अमित शाह इस रैली की तैयारियों की रूपरेखा भी तय करेंगे. इससे पहले जनविश्वास यात्राओं का समापन तीन जनवरी को लखनऊ में हो जाएगा. यहां पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा.
अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. भाजपा की जनविश्वास यात्राएं अब समाप्त हो रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ आगमन इसी वजह से हो रहा है. गुरुवार की शाम अमित शाह भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक में शामिल रहेंगे. भाजपा की जनविश्वास यात्रा की समीक्षा करने के साथ ही वह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
लखनऊ में अवध क्षेत्र की यात्रा का समापन होगा. यात्रा के समापन पर रैली का आयोजन किया जाएगा. पहली रैली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की होगी. यह रैली तीन जनवरी को आयोजित की जानी है. इसके बाद पांच जनवरी को भाजपा की एक अन्य रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जो कि डिफेंस एक्सपो मैदान पर आयोजित की जाएगी. इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे, जिसके जरिए भाजपा आचार संहिता लागू होने से पहले चुनावी समीकरण साधेगी.