Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के खिड़किया घाट के प्रथम चरण के काम को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने अधिकारियों को दी बधाई।

यूपी: वाराणसी के खिड़किया घाट के प्रथम चरण के काम को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने अधिकारियों को दी बधाई।

                                 𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक से बढ़कर एक हो रहे काम में खिड़किया घाट का सुंदरीकरण व फ्लोटिंग जेट्टी पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन को देखने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी पहुंचे। लगभग एक घंटा निरीक्षण करने के बाद खिड़किया घाट के प्रथम चरण के काम को देखकर अत्यंत संतोष जताया और अधिकारियों को बधाई दी। 

वहीं अधिकारियों को घाट के दूसरे चरण के काम को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि इस कार्य को भी दिसंबर 2022 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इस दौरान इंडियन आयल कारपोरेशन फाउंडेशन के ट्रस्टी सचिव आइओसी एचआर हेड निदेशक रंजन कुमार महापात्रा भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त गेल के भी अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि खिड़किया घाट के संपूर्ण सुंदरीकरण पर इंडियन आयल कारपोरेशन फाउंडेशन 100 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। इसमें पहले चरण का काम पूरा हो गया है। बता कि इसी घाट पर देश का पहला गंगा में फ्लोटिंग जेट्टी बना है जहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन से नावों को ईंधन दिया जाएगा।