Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया। .

यूपी: वाराणसी में इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया। .

                               𝐒𝐡𝐮𝐛𝐡𝐚𝐦 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 𝐆𝐮𝐩𝐭𝐚 

वाराणसी। काशीवासियों को शनिवार से इलेक्ट्रिक बस बैटरी चालित बस सेवा की सौगात मिल गई। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर परिसर में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। पहले चरण में तीन रूटों पर 11 बसें चलाई गई। धीरे-धीरे शहर के अन्य सातों रूटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया गया जाएगा। हालांकि बनारस में 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है। पहले चरण में अभी सिर्फ 25 इलेक्ट्रिक बसें ही मिल पाईं है।

वहीं प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व काशीवासियों को इलेक्ट्रिक बस की सौगात देने की तैयारी तेजी से चल रही थी। नगरीय परिवहन निदेशालय के अपर निदेशक की सख्ती के बाद कार्यदायी संस्था ने तेजी दिखाई। मिर्जामुराद में निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशन की जमीन के लिए लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा। अब चार्जिंग स्टेशन के निर्माण में देरी और शहर में चार्जिंग प्वाईंट के लिए जमीन की तलाश के चलते योजना को लागू कराने में देरी हो गई। अल्टीमेटम के बावजूद देरी पर नाराज अपर निदेशक ने पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कर्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

बता दें कि वहीं इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पहले कार्यदायी संस्था ने मिर्जामुराद स्थित इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन में तीन चार्जिंग प्वाईंट तैयार कर लिया है। शेष प्वाइंट निर्माणधीन है, जिन्हे धीरे-धीरे तैयार किया जा रहा है। प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। टीनशेड लगाने का काम जोरों पर है। कुल 25 इलेक्ट्रिक बसें आ चुकी है, इनमें से पहले चरण में 11 बसें तीन रूट पर चलाई जाएंगी। शेष 14 बसों को धीरे-धीरे सड़क पर उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि 25 दिसंबर तक सभी बसें सड़कों पर दौडऩे लगेंगी।