UP news
यूपी: वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को उच्च न्यायालय के निर्देश पर संविदा शिक्षकों के सेवा विस्तार को मिली हरी झंडी।
वाराणसी। उच्च न्यायालय के निर्देश पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने 15 संविदा शिक्षकों के सेवा विस्तार को हरी झंडी दे दी है। इसमें 11 मुख्य परिसर, दो-दो गंगापुर व एनटीपीसी सोनभद्र परिसर के भी शिक्षक शामिल हैं।
वहीं कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय के मुताबिक कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने 13 मार्च व तीन मई 2020 की कार्यपरिषद के निर्णय के आधार पर इन शिक्षकों का विस्तारीकरण पाठ्यक्रम संचालित रहने तक या संतोषजनक सेवा रहने तक या अधिवर्षिता आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले हो तक के लिए किया है।
बता दें कि असंतोषजनक सेवा पर इन शिक्षकों की संविदा समाप्त की जा सकती है। वहीं सेवा विस्तार पूर्णत: अस्थाई माना जाएगा। भविष्य में ये शिक्षक नियमित पदों के लिए दावा करने के अधिकारी नहीं होंगे। विद्यापीठ के मुख्य परिसर के अलावा गंगापुर व एनटीपीसी, सोनभद्र परिसर के विभिन्न विभागों में 78 शिक्षक संविदा (कोर फैकल्टी) पर तैनात थे।
वहीं दूसरी तरफ़ सभी शिक्षकों की नियुक्ति संविदा पर पांच वर्ष के लिए की गई है। पांच वर्ष की अवधि 30 जून 2020 को समाप्त हो गई थी। वहीं संविदा शिक्षक 13 मार्च 2020 के शासनादेश हवाला देते हुए सेवा विस्तार की मांग कर रहे हैं। वहीं नवंबर 2020 में विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाक इन इंटरव्यू कई शिक्षकों की सेवा विस्तार किया था। कुछ शिक्षकों का सेवा विस्तार अब तक नहीं हो सका था।