UP news
यूपी: वाराणसी को नए साल में मिलेगा ईवीएम गोदाम और राजस्व जेल का तोहफ़ा, तहसील ने कार्यदायी एजेंसी को सौंप दी जमीन
वाराणसी। तहसील सदर में लंबे समय से लंबित ईवीएम व वीवी पैट गोदाम, राजस्व जेल व कैंटीन का निर्माण शुरू हो चुका है। नए साल में यह सौगात मिलेगी। तहसील सदर प्रशासन ने कार्यदायी एजेंसी को जमीन खाली कराकर सौंप दी है। पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के लिए बकायदा नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई।
वहीं तहसील सदर में कार्यदायी एजेंसी सीएंड डीएस ने 4.51 करोड़ रुपये की लागत से नए भवन का निर्माण पूर्ण कराया था। सात साल पहले इसका प्लान बना था। इसी में राजस्व जेल समेत अन्य निर्माण कार्य भी शामिल था। लेकिन उस दौरान तहसील प्रशासन पुराने भवन को ध्वस्त कराकर जमीन कार्यदायी एजेंसी को उपलब्ध नहीं करा सकी।
वहीं कार्यदायी एजेंसी की ओर से बराबर तहसील प्रशासन को पत्र लिखा गया। हालांकि तहसील प्रशासन ने भी इसे संज्ञान में लिया लेकिन राजस्व परिषद से निष्प्रयोज्य भवन को तोड़ने की अनुमति नहीं मिल रही थी। अतः जिलाधिकारी के प्रयास के बाद ध्वस्तीकरण की अनुमति मिली।
वहीं दूसरी तरफ़ इसके बाद निर्माण की राह प्रशस्त हुई है। इस जमीन पर प्रस्तावित दो अधिकारी व छह कर्मचारी आवास, बैरक, कैंटीन व ईवीएम गोदाम मूर्तरूप लेगा। निर्वाचन कार्यालय से जुड़े लोगों का कहना है कि लगभग एक दशक पूर्व ईवीएम गोदाम निर्माण के लिए एक करोड़ 89 लाख रुपये जारी किए गए भी कर दिए थे। इसके बाद में इसी में वीवी पैट गोदाम को भी जोड़ा गया और इस बाबत भी धनराशि जारी की गई।
वहीं दूसरी तरफ़ निर्वाचन आयोग का निर्देश था कि मुख्यालय के समीप ही गोदाम बनाया जाए। इसके लिए कई स्थानों।पर जमीन तलाश की गई लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद तहसील सदर में प्रस्तावित हुआ। दो मंजिला ईवीएम व वीवी पैट गोदाम के निर्माण के लिए कार्यदायी एजेंसी लोक निर्माण विभाग का निर्माण खंड नामित है। शेष अन्य।कार्य सीएण्डडीएस को करने हैं।