UP news
यूपी: वाराणसी बड़ालालपुर के लिए वीडीए का छोटा दिल और खुशहाल नगर के लिए बदहाली रहा बरकरार।
वाराणसी। शासन प्रशासन लोगों को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का दावा भले ही करता हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद अभी भी लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। ताजा मामला शिवपुर थाना अंतर्गत बड़ा लालपुर चांदमारी में देखने को मिला। जहां बड़ा लालपुर की वीडीए कॉलोनी तथा कॉलोनी के बाहर की सड़क।
वहीं यहां के बाशिंदे बताते हैं कि करीब 10 वर्षों से कॉलोनी में सीवर की समस्या बरकरार है। तमाम प्रयासों के बाद भी समस्या जस की तस है। उसका समुचित निदान नहीं हो पाया। वीडीए कॉलोनी के मोड़ पर ठेला लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले सुनील कुमार ने बताया कि आए दिन सड़क पर सीवर का पानी भरा रहता है जिससे आने जाने वाले लोगों को तो परेशानी होती है, यहां पर रहने वाले लोग भी बीमार पड़ जाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ कॉलोनी के अंदर प्रवेश करते ही ढक्कन खुला बजबजाता हुआ ओवरफ्लो किया हुआ नजर आता है। विकास पांडेय बताते हैं कि घर तक आने में गंदे बहते हुए गंदे पानी से आना पड़ता है। शिकायत करने पर भी समस्या का निराकरण नहीं होता। खतरा बच्चों के लिए भी अधिक नजर आता है। सीवर लोगों के लिए बीमारियों का घर बना हुआ है।
बता दें कि वहीं वीडीए कॉलोनी के रहने वाले युवक तुषार कुमार ने बताया कि यह समस्या बहुत वर्षों से है तथा इसके चलते कॉलोनी के सड़क पर भी सीवर का गंदा पानी आ जाता है। लोगों का रहना चलना दूभर हो जाता है। उन्होंने बताया कि जब ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में कोई वीवीआइपी आता है तो नगर निगम युद्ध स्तर पर सड़क से गंदा सीवर पानी हटा देता है लेकिन फिर समस्या जस की तस हो जाती है।
वहीं बात की जाए तो खुशहाल नगर सेक्टर ए के मुख्य द्वार से लेकर कुछ अंदर तक सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। यहां के निवासी श्री प्रकाश द्विवेदी बताते हैं की 10 वर्षों में कॉलोनी के सड़क केवल एक बार बनी। जलकल की पाइप लीकेज है जिसके चलते सड़क पर पानी आ जाता है। उस लीकेज के चलते पानी की सप्लाई भी हम लोगों के घरों तक पूरी तरह से नहीं पहुंच पाती।
वहीं साथ ही उन्होंने बताया कि कालोनी में सीवर पाइप लाइन तो डाली गई लेकिन उसे बाहर मेन लाइन से कनेक्ट नहीं किया गया जिसके चलते जब सीवर ओवरफ्लो होता है तो हम लोगों के घरों के अंदर तक सीवर का गंदा पानी आ जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर ने करीब 3 वर्ष पूर्व कॉलोनी की सड़क बनाने के कार्य का शिलान्यास किया जो कि अभी तक नहीं शुरू हुआ।