Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में एसपीजी की निगहबानी में प्रधानमंत्री के होंगे कार्यक्रम स्थल।

यूपी: वाराणसी में एसपीजी की निगहबानी में प्रधानमंत्री के होंगे कार्यक्रम स्थल।

                                𝐒𝐡𝐮𝐛𝐡𝐚𝐦 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 𝐆𝐮𝐩𝐭𝐚 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने मोर्चा संभाल लिया है। एसपीजी के आठ सदस्यीय दल ने गुरुवार से ही शहर में डेरा डाल लिया है। शुक्रवार को इसी परिप्रेक्ष्य में टीम के अधिकारियों ने पुलिस आयुक्त ए.सतीश गणेश के साथ पीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और मोटरबोट से राजघाट से रविदास घाट तक गंगा में उनकी आवाजाही के रूट को भी देखा।

वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग बैठक में एसपीजी के अधिकारियों ने कहा कि वीवीआइपी के चलते आमजन को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। रूट प्लान ऐसा रहे कि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम स्थलों के बारे में जानकारी ली। नभ, थल व जल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अब श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, स्वर्वेद महामंदिर, बरेका अब एसपीजी की निगहबानी में रहेंगे। एसपीजी की टीम में एआइजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।

बता दें कि वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल, थल वायुसेना के अलावा एसपीजी, एनएसजी व एटीएस कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी व पुलिस, पीएसी व सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के 11 हजार से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे। रूफ टाप फोर्स भी तैनात किए जा रहे हैं। सुरक्षा में कहीं से कोई चूक न हो, इसलिए हर प्वाइंटों पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है। पीएम के कार्यक्रम स्थल व रूट पर मजबूत बैरिकेडिंग पर जोर दिया गया।