Headlines
Loading...
यूपी: रायबरेली में पेशी पर आए पूर्व ब्‍लाक प्रमुख की खात‍िरदारी का वीडियो हुआ वायरल।

यूपी: रायबरेली में पेशी पर आए पूर्व ब्‍लाक प्रमुख की खात‍िरदारी का वीडियो हुआ वायरल।


रायबरेली। दीवानी न्यायालय में पेशी पर आए सलोन के पूर्व ब्लाक प्रमुख का मोबाइल पर बात करते एक वीडियो रविवार को वायरल हो गया। वह हत्या के आरोप में जेल में बंद है। एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक काे सौंपी है। पेशी पर लाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। सलोन के पूर्व ब्लाक आजाद सिंह पर हत्या, दुष्कर्म, छेड़छाड़, जानलेवा हमले सहित कुल 39 केस दर्ज हैं। सबसे ज्यादा मामले सलोन कोतवाली के हैं। ये हिस्ट्रीशीटर हत्या के मामले में जेल में बंद है।

वहीं गत दिनों उसे पेशी पर दीवानी न्यायालय लाया गया था। वहीं पर वह पुलिस की मौजूदगी में मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, जिसका वीडियो वहीं मौजूद एक शख्स ने बना लिया। ये वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच एएसपी को सौंपकर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। आजाद सिंह को पेशी पर लाने वाले सिपाहियों पर कार्रवाई हो सकती है। आजाद सिंह करीब दो साल से जेल में बंद है। वह भाजपा का सदस्य भी है, ये बात जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने बताई।

वहीं एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पेशी पर आने वाले बंदी या कैदी की उसके परिवारीजनों या करीबियों से मुलाकात तो कराई जा सकती है, लेकिन मोबाइल पर बातचीत नहीं। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में इस तरह की गलती न हो, इसको लेकर भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।