Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में बाबा काशी विश्‍वनाथ दरबार के गेट तक अब नहीं जाएंगे वीआइपी वाहन।

यूपी: वाराणसी में बाबा काशी विश्‍वनाथ दरबार के गेट तक अब नहीं जाएंगे वीआइपी वाहन।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। सुबह हो या दोपहर। दिन बीता और शाम हो गई तो भी वीआइपी वाहनों का बाबा दरबार के गेट नंबर चार यानी बांसफाटक तक जाना बंद नहीं होता है। इससे आए दिन जाम लगने की समस्या बनी हुई है। यह पहले से नियम है कि अब आम हो या खास, सभी के वाहन टाउनहाल मैदान में बने पार्किंग में ही खड़े करने होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था।

वहीं दूसरी तरफ़ यह देख दशाश्वमेध निवासी आम आदमी ने आवाज उठाई। वाहनों को रोक कर नियमों को बताया। पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा स्थानीय स्तर पर मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी को आनलाइन शिकायत की। इसके बाद महकमा जागा और पुराने नियम पर सख्ती करने का निर्णय लिया। बीते तीन दिनों से वाहनों को बांसफाटक तक जाने से रोक दिया गया।

बता दें कि वहीं आम आदमी कोई और नहीं बल्कि नगर के व्यवसायी विष्णु अग्रवाल हैं। उनका कहना है कि पहले कमिश्नर दीपक अग्रवाल से शिकायत की गई। पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी आदि कार्यालयों में भी गुहार लगाई गई। बात नहीं बनी तो मैं खुद सड़क पर उतर आया। वाहन में सवार वीआइपी को रोककर नियमों से अवगत कराया। फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी से बात की। उन्होंने कहा कि इस मसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता हो चुकी है। तय हुआ है कि कोई भी वाहन मैदागिन से आगे बांसफाटक की ओर नहीं बढ़ेगा। इस नियम का सख्ती के पालन किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ़ मंत्री ने आम नागरिक से अपील किया कि यदि वे किसी भी वीआइपी वाहन को बांसफाटक तक पहुंच जाता है तो उसकी फोटो खींचकर उपलब्ध कराएं। इसके बाद संबंधित विभाग के जिम्मेदार पर कार्यवाही होगी। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय का कहना है कि मैदागिन पर ही सभी वाहनों को रोकने का आदेश पहले से ही है। इस पर अमल किया जाता है। स्पष्ट किया कि आम हो या खास, किसी का वाहन बांसफाटक पर स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार तक नहीं जाएगा।