Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में भाजपा के जन विश्वास यात्रा के लिए कच्‍ची सब्जियों से बना स्वागत द्वार। .

यूपी: वाराणसी में भाजपा के जन विश्वास यात्रा के लिए कच्‍ची सब्जियों से बना स्वागत द्वार। .

                      Vinit Jaiswal City Reporter

वाराणसी। भाजपा द्वारा आयोजित जन विश्वास यात्रा बुधवार को जनविश्‍वास जिले के विभिन्‍न इलाकों में निकाली गई। जन विश्वास यात्रा में भदोही से कपसेठी वाराणसी मार्ग से होकर प्रवेश किया। बस पर सवार नंद गोपाल नंदी, स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सवार थे। इस जगहों पर स्‍वागत द्वार बनाकर यात्रा का स्‍वागत किया गया। मंडुआडीह में बनाए गए स्वागत द्वार में गाजर, बैंगन,आलू, मूली, शलजम संग केले की पत्ती, ईख व अशोक के पत्ती का इस्तेमाल किया गया था।

वहीं दूसरी तरफ़ मोढ़ेला में ओमप्रकाश प्रियदर्शी के नेतृत्व में राकेश राजभर, संजय पटेल,राजेश कन्नौजिया,रामा देवी, बृजेश पटेल,ओमप्रकाश गुप्ता, छोटेलाल पटेल, अजीत सोनी आदि लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। मंडुवाडीह थाने के सामने कुमार सिद्धार्थ उर्फ छोटू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। छोटू ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह को तलवार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

वहीं दूसरी ओर भारी भीड़ देखकर गदगद प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को देव तुल्य बताया। इस दौरान प्रमुख रूप से विपिन पाल,चंदन गुप्ता,अंकित जायसवाल,शक्ति जायसवाल,रमन पाठक आदि लोग मौजूद रहे। मंडुआडीह में बनाए गए स्वागत द्वार में गाजर, बैंगन,आलू, मूली, शलजम संग केले की पत्ती, ईख व अशोक के पत्ती का इस्तेमाल किया गया था। जिसे लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।

बता दें कि वहीं भाजपा द्वारा आयोजित जन विश्वास यात्रा बुधवार को 11 बजे कपसेठी से शुरू हुआ। चौराहे पर अयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में फिर योगी सरकार आएगी। भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि परिवारवाद की सरकार नही आएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चलते अपराधी या तो जेल में है या तो दुनिया से विदा हो चुके हैं। बड़े- बड़े अपराधियों के नाजायज संपत्ति को जमीदोज करने का कार्य भाजपा की सरकार ने किया है। 

वहीं जिसमें मुख्तार और अतीक जैसे माफिया शामिल है। पिछले सरकारों मे बिजली नहीं आती थी किसान मायूस थे। आज 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का अधिकार हमारी सरकार ने स्थापित किया है। उन्होंने सभा के माध्यम से लोगों से अपील किया है कि आप नशा छोड़ दें। अपने मां बाप की सेवा करें तथा बहन बेटियों पर कभी हाथ न उठाएं। इस यात्रा में प्रमुख रूप से नन्दगोपाल नन्दी, हंसराज विश्वकर्मा, पूनम मौर्या, आशीष सिंह, देवेंद्र सिंह व सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।