Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ हजारीबाग में आपके अधिकार आपकी सरकार, सदर प्रखंड के सखिया पंचायत में शिविर का किया गया आयोजन।

यूपी: लखनऊ हजारीबाग में आपके अधिकार आपकी सरकार, सदर प्रखंड के सखिया पंचायत में शिविर का किया गया आयोजन।


लखनऊ। हजारीबाग में आपके अधिकार आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को सदर प्रखंड के सखिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि शिविर में परिवहन सचिव केके सोन शामिल हुए। सचिव के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को दूर करने के निमित आवेदन प्राप्त करने व उसके त्वरित निष्पादन किये जाने को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया। 

वहीं दूसरी तरफ़ एक एक आवेदन पर कार्यवाही हो। शिविर में आयुक्त कमल जॉन लकड़ा, उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए। शिविर में सबसे अधिक पेंशन से संबंधित मामले सामने आए। उपायुक्त कहा कि योग्य लाभुक को जांचोपरांत पेंशन की सुविधा यथाशीघ्र दी जाएगी। मौके पर फूलो झानो योजना के तहत तीन सदस्यों को 30 हजार का चेक दिया गया। 

वहीं चार लाभुकों को प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास स्वीकृति पत्र, मनरेगा अन्तर्गत पांच लाभूकों को लेबर कार्ड, 24 को कम्बल, आठ को पेंशन, 40 को श्रम कार्ड, दो को राशनकार्ड दिया गया। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के 1170 मामले प्राप्त किये गये जिनमें 793 का निष्पादन किया गया। 

वहीं दूसरी तरफ़ शिविर में उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार, प्रमुख सदर सरोजनी राम, बीडीओ गुंजन सिंह, सीओ राजेश कुमार, मुखिया अरूण कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य सुभाष यादव, मोरांगी मुखिया चौधरी प्रसाद साहु, गुरहेत मुखिया महेश तिग्गा, अमनारी मुखिया अनुप शर्मा, नयाखाप पंचायत समिति सदस्य अब्दुल्ला खान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सबिता कुमारी, महिला प्रसाद पदाधिकारी ममता सिन्हा के अलावे सखिया पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि के अलावे सखिया एवं आस-पास के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।