UP news
यूपी: वाराणसी में लंका इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुईं मौत।
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना चौकी अंतर्गत बाइपास के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। स्वजनों के अनुसार साथ काम करने वाले लड़के अंकित को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ट्रामा सेंटर लेकर गए। मामले की जानकारी स्वजनों को भोर में तीन बजे मिली।
वहीं इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने फिंगरप्रिंट यूनिट को बुलाकर जांच कराई। इस मामले में लंका थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर से गिरकर मौत की आशंका जताई है। गोली चलने की घटना को इंस्पेक्टर ने अफवाह बताई है।
वहीं दूसरी तरफ़ लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर के रहने वाले संतोष सिंह का इकलौता बेटा अंकित सिंह 32 वर्ष ट्रैक्टर से मिट्टी गिराने का काम करता है। अंकित के पिता संतोष सिंह डाफी बाइपास स्थित आटो मोबाइल की दुकान चलाते हैं। मृतक के एक बेटा भी है। मौत की सूचना पर पत्नी और घर की महिलाएं रो रो कर बेहोश हो जा रही थी। पुलिस की मामले की जांच में जुटी है। अंकित के चचेरे भाई सपा नेता है।
वहीं जिनके साथ सपा नेताओं का प्रतिनिधमंडल घटना स्थल पहुंचा। मौके पर पहुंचे सपा नेता अनिल पटेल ने बताया कि परिवार वालों को हत्या की आशंका है क्योंकि जहां पर दुर्घटना बताई जा रही है वहां कोई भी निशान नहीं दिख रहा है। आशंका है कि हत्या कहीं और करके फेंक दिया गया है।