UP news
यूपी: गोरखपुर में डीआइजी बंगले के सामने शादी की सालगिरह पार्टी में युवक को लगीं गोली।
गोरखपुर। डीआइजी बंगला के पास स्थित बिलंदपुर कालोनी में 17 दिसंबर की रात शादी की सालगिरह पार्टी में बवाल हो गया। इस दौरान रमेश कन्नौजिया को पार्टी में शामिल युवक ने गोली मार दी। गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। युवक के सीने में लगी गोली पार हो गई है।
वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। आरोपित के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश रही है। पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ बिलंदपुर निवासी जितेंद्र शाही उर्फ रघुनाथ के घर शादी की सालगिरह पर 17 दिसंबर की रात में पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी दावत में राजघाट के दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाला रमेश कन्नौजिया अपने दोस्तों के साथ शामिल हुआ था। पार्टी में शराब पीने के बाद रात में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद मक्खन तिवारी ने पिस्टल से रमेश के सीने में गोली दाग दी।
वहीं गोली चलते हैं वहां पर भगदड़ मच गई और मौजूद लोगों ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की लेकिन इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।पार्टी में मौजूद लोगों की मदद से पुलिस रमेश को मेडिकल कालेज ले गई।जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस हर्ष फायरिंग में घटना होने का दावा कर रही है।
वहीं मौके पर 32 बोर का एक कारतूस व एक खोखा बरामद मिला। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि घायल हुए रमेश के बड़े भाई ने मक्खन तिवारी के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है।जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं रमेश की छवि भी साफ सुथरी नहीं है। करीब 12 साल पहले एक सपा नेता के बेटे पर हमला करने के आरोप में हत्या की कोशिश में जेल जा चुका है। इस तरह के कई मुकदमे उस पर भी दर्ज है।