Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में संविधान जागरूकता के लिए युवाओं ने निकाली साइकिल रैली।

यूपी: वाराणसी में संविधान जागरूकता के लिए युवाओं ने निकाली साइकिल रैली।


वाराणसी। किशोरी युवां मंच, मनरेगा मजदूर यूनियन, आशा ट्रस्ट, जन शिक्षक केंद्र व सामाजिक युवां कार्यकर्ताओ ने रविवार को संविधान के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु साइकिल रैली निकाली।प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श गांव नागेपुर समेत विभिन्न गांवों में साइकिल सवार युवक युवतियां हाथों में तख्तियां लेकर भ्रमण करते पहुंचे। इस दौरान रैली में आए लोगों ने ग्रामीणों को संविधान के प्रति जागरुक करने के साथ ही संवैधानिक मूल्‍यों के बारे में भी अवगत कराते हुए लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की गई।

वहीं दूसरी तरफ़ आराजीलाइन्स ब्लाक मुख्यालय से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने साइकिल सवारो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली तहसील मुख्यालय राजातालाब होते हुए गंगापुर, हरसोस, दीनदासपुर, बेनीपुर, नागेपुर, मेंहदीगंज होते हुए राजातालाब सिंचाई डाक बंगला पर पहुंच समाप्त हुआ। 

वहीं युवाओं ने ग्रामीणों को संविधान उल्लेखित संवैधानिक मूल्यों के बारे मे जागरूक किया। युवाओं अपने हाथों में हम संविधान बचाने निकले हैं, आओ हमारे साथ चलो समेत अन्य नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। युवाओं ने इस दौरान संविधान को लेकर सवाल जवाब के साथ ही अपने अधिकारों के बारे में भी जानकारी हासिल कर लोगों से भी अधिकारों के प्रति जागरुक रहने की अपील की। 

वहीं दूसरी तरफ़ डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की रक्षा का संकल्प भी लिया गया। रैली का नेतृत्व करते हुए किशोरी युवा मंच की संयोजिका नेहा जायसवाल ने कहा कि संविधान की रक्षा करना हम युवाओं का कर्तव्य हैं।आज भी हमारा समाज लड़का और लड़की मे भेद कर रहा हैं। 

वहीं लड़कियों को दूसरे के अमानत के तौर पर देखा जाता हैं, उनकी शिक्षा पर ध्यान नही दिया जाता हैं। किशोरियों को जागरूक कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। साइकिल रैली मे योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, रेनू पटेल, ओमप्रकाश पटेल, प्रकाश, पूजा, नेहा, रीना, निशा प्रियंका, सीता समेत अन्य युवक-युवतियां शामिल रही।