Headlines
Loading...
मोदी-योगी के शासन में दंगे और दबंगों से मुक्त हुआ उत्तर प्रदेश : मुख्तार अब्बास नकवी

मोदी-योगी के शासन में दंगे और दबंगों से मुक्त हुआ उत्तर प्रदेश : मुख्तार अब्बास नकवी

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. यूपी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी बीजेपी पार्टी के बड़े नेता यूपी की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. वहीं, केन्द्रीय मंत्री ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी-योगी में उत्तर प्रदेश दंगे और यूपी को बीजेपी शासन में दबंगों से मुक्त करवाएंगे. साथ ही महिलाओं को पूरी सुरक्षा सम्मान दी जाएगी. इसके आगे नकवी ने कहा यूपी सुशासन से युक्त है.

इसके आगे नकवी ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता की. यूपी दंगों के सवालों पर नकवी ने कहा उत्तर प्रदेश आज दंगे और दबंगों से मुक्त राज्य है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए हर तरह से सुरक्षा की व्यवस्था है और सुशासन से युक्त है. इसके आगे नकवी ने मोदी और योगी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि कट, कमीशन, करप्शन की विरासत दंगों और दबंगों की सियासत पर मोदी और योगी युग ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि बलवाई, बाहुबली, बेईमानी(3बी) के बकैती ब्रदरहुड में बौखलाहट स्वाभाविक है, क्योंकि जो ‘3बी’ उनकी सरकार में सिकंदर था, वह योगी सरकार में अन्दर है.

वहीं, नकवी ने कहा कि ‘परिवार तंत्र की भक्ति’ वालों की सत्ता की लालच, ‘3बी’ की सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प से भरपूर है. उन्हाेंने कहा कि मोदी और योगी युग ‘इकबाल, इंसाफ और ईमान’ का युग है. जहां समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण, देश की सुरक्षा, समृद्धि प्राथमिकता है.