UTTRAKHAND NEWS
उत्तराखंड: रामनगर ऊंटपड़ाव क्षेत्र में राजकीय प्राइमरी विद्यालय गेट के सामने बाइक ना खड़ी करने पर मना करने पर महिला प्रधानाध्यापक के साथ हुई मारपीट।
उत्तराखंड। रामनगर में स्कूल गेट के सामने बार-बार मना करने पर भी गाड़ी खड़ी करने की पुलिस में शिकायत करने से भड़के कुछ लोगों ने रामनगर के ऊंटपड़ाव क्षेत्र में राजकीय प्राइमरी विद्यालय में घुसकर महिला प्रधानाध्यापक से मारपीट की। आरोपितों ने कार्यालय में स्कूल के सरकारी कागजात भी फेंक दिए। तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं मोहल्ला ऊंटपड़ाव की प्रधानाध्यापक शबाना ने बताया कि एक परिवार के लोग विद्यालय गेट के आगे गाड़ी कर देते हैं। जिससे आवाजाही में दिक्कत आती है। दो दिसंबर को वाहन स्वमी कुछ लोगों के साथ विद्यालय में आया और अभद्रता करते हुए मेज पलटकर सरकारी प्रपत्र फेंक दिए। इसकी शिकायत कोतवाली में की गई तो आरोपित शनिवार को चार लोगों के साथ विद्यालय में घुस आया। आते ही उनके द्वारा कोतवाली में शिकायत करने पर गाली गलौज की गई।
बता दें कि आरोप है कि उसके साथ आरोपितों ने मारपीट भी की। शोर होने पर अन्य शिक्षिकाएं भी आ गई। महिला शिक्षिकाओं द्वारा उसे आरोपितों से बचाया गया। इसके बाद उसके पति ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। आरोपितों के खिलाफ दोबारा गाली गलौज करने, मारपीट, सरकारी कागज फेंकने, विद्यालय में घुसने के आरोप में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।