![उत्तराखंड: देहरादून में महिला सिपाही से दुष्कर्म का आरोपी आइटीबीपी का जवान हुआ गिरफ्तार।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhYzZypvNY2XqWNsktgoFgrELlftPGJWxrj4r0k4A0dur-RM8ix7YGSCt6fe-x9F-PhwYpS0_eobLGjNMaihR8Zjq_9gUtZNcXbkY3YC2v0kLZZ2Sx1GMQfJGNXESa40nQOapRNVSn9b94/w700/1639236844444023-0.png)
UTTRAKHAND NEWS
उत्तराखंड: देहरादून में महिला सिपाही से दुष्कर्म का आरोपी आइटीबीपी का जवान हुआ गिरफ्तार।
देहरादून। भारत तिब्बत सीमा पुलिस आइटीबीपी अकादमी में सहकर्मी महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को मसूरी कोतवाली पुलिस ने अकादमी से ही गिरफ्तार कर लिया है। मसूरी कोतवाली के इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र ने बताया कि आइटीबीपी की एक महिला सिपाही ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनका दल एक माह पूर्व मसूरी स्थित आइटीबीपी अकादमी कांबेट विंग में आया था। दल में सेंट्रल कराटे टीम के खिलाड़ी शामिल थे।
वहीं दूसरी तरफ आरोप है कि दल में शामिल महिला सिपाही को कांबैट विंग में तैनात सिपाही मोहन सिंह दानू पांच दिसंबर को अकादमी से बाहर अपने परिचित के निवास पर लेकर गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला सिपाही ने सात दिसंबर को सूचना अधिकारियों को दी थी। आठ दिसंबर को महिला सिपाही ने मसूरी कोतवाली में तहरीर दी और नौ दिसंबर को आरोपित सिपाही मोहन सिंह दानू के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया।
बता दें कि वहीं कोतवाल ने बताया कि शनिवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया गया, साथ ही घटनास्थल का दौरा किया गया। तमाम साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपित मोहन सिंह दानू निवासी ग्राम खुंती धारचूला जिला पिथौरागढ़ को अकादमी से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित मोहन सिंह ने बताया कि वह युवती को पहले से जानता था। दोनों सहमति से ही बाहर गए थे।