UTTRAKHAND NEWS
उत्तराखंड: आचार संहिता लगते ही फिर लटक जाएगा रामनगर की चार कालोनियों के नियमितीकरण का मामला।
उत्तराखंड। रामनगर लंबे समय से चली आ रही चार कालोनियों के भवनों के नियमितीकरण की मांग इस सरकार में भी पूरी होती नहीं दिख रही है। शासन में प्रस्ताव लंबित है। मोहल्ले के लोग आशंकित हैं कि अगले माह आचार संहिता लगने के बाद यह प्रस्ताव फिर लटक जाएगा। बता दें कि 2016 में चारों कालोनी के लोगों का एक माह तक धरना चला था।
वहीं नगर पालिका के अंतर्गत पंपापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी व कौशल्यापुरी कॉलोनी के लोगों की भूमि व भवनों का नियमितीकरण नहीं हुआ है। नियमितीकरण की मांग के लिए वर्ष 2016 में चारों कालोनी के लोगों का एक माह तक धरना चला था। विधायक दीवान सिंह बिष्ट की मांग पर रामनगर आए पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने चारों कालोनियों को नियमितीकरण करने की घोषणा की थी। नैनीताल डीएम धीरज गब्र्याल ने नियमितीकरण की आख्या से संबंधित रिपोर्ट शासन को भेज दी थी।
बता दें कि कालोनी के मोहल्ले का शिष्टमंडल भी विधायक दीवान सिंह बिष्ट से इस मुद्दे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से दो माह पूर्व देहरादून में मिल चुका है। अब राजस्व सचिव के पास नियमितीकरण की मांग लंबित है। जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने की वजह से मोहल्ले के लोग आशंकित हैं। उनका कहना है कि आचार संहिता लगने में कम दिन बचे हैं।
वहीं राजस्व सचिव ने कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में इस सरकार में भी उनकी मांग पूरी नहीं होती दिख रही है। विधायक दीवान सिंह बिष्ट का कहना है कि नियमितीकरण के जल्द आदेश कराने के लिए दोबारा देहरादून जाकर सीएम से वार्ता करेंगे। उम्मीद है इसी माह नियमितीकरण का आदेश शासन से हो जाएगा।