UTTRAKHAND NEWS
उत्तराखंड: सहारनपुर में इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन काटकर पेट्रेाल-डीजल चोरी करने वाले गिरोह का नेटवर्क हुआ सक्रिय।
उत्तराखंड। सहारनपुर में आइओसी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन काटकर पेट्रेाल-डीजल चोरी करने वाले गिरोह का नेटवर्क यूपी से लेकर उत्तराखंड तक फैला हुआ है। लखनऊ तक गूंज जाने के बाद सहारनपुर पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने जिन नंबरों की सीडीआर निकाली है। उससे साफ हो गया है कि गिरोह के सदस्य अभी हरिद्वार, रुड़की, देहरादून में शरण लिए हुए हैं। एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि जिन लोगों के नाम सामने आएंगे। उन्हें मुकदमे में नामजद किया जाएगा।
वहीं सरसावा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को शुरूआत में पकड़ कर जेल भेजा था, जिसमें मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में स्थित बायो-डीजल पंप मालिक उदित भी शामिल था। पुलिस ने पकड़े गए आठ आरोपितों के मोबाइल नंबर की सीडीआर खंगाली तो पता चला कि गिरोह का नेटवर्क उत्तराखंड तक फैला हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ़ आरोपित जब-जब भी पाइप लाइन काटकर तेल चोरी करते थे, उस रात उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और लक्सर के लोगों से बातचीत करते थे। सर्विलांस की मदद से आरोपितों के नाम और पते सामने आ गए हैं। इन सभी के खिलाफ अभी और सुबूत तलाशे जा रहे हैं, ताकि उन्हें मुकदमे में नामजद किया जा सके।
वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस मानना है कि गिरोह में 30 से अधिक सदस्य हैं। इस प्रकरण में पुलिस मुजफ्फरनगर जिले के डीएसओ बृजेश कुमार शुक्ला, उनके चालक श्रीराम कन्नौजिया समेत 14 लोगों को जेल भेज चुकी है। अभी डीएसओ मुजफ्फरनगर कार्यालय के अन्य कर्मचारियों की भी जांच चल रही है। सुबूत मिलते ही सहारनपुर पुलिस उन्हें मुकदमे में नामजद कर गिरफ्तार करेगी।