UP news
वाराणसी : मस्जिद के बाद अब कांग्रेस कार्यालय को गेरुए रंग में रंगने पर विवाद
वाराणसीः बुलानाला मस्जिद को गेरुए रंग में रंगने के विवाद के बाद अब कांग्रेस कार्यालय को गेरुए रंग में रंगने का मामला सामने आया है. जी हां, मैदागिन से गोदौलिया तक सभी भवनों को एक रंग में रंगे जाने के दौरान कांग्रेस कार्यालय को भी गेरुआ रंग में रंग दिया गया. इसे लेकर कांग्रेस ने अपनी नाराजगी जताई है और प्रशासन को 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
गौरतलब है कि मैदागिन से ग़ोदौलिया तक सभी भवनों को एक रंग में रंगा जा रहा है. इसके तहत मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय को भी गेरुए रंग में रंगा गया हैं. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई हैं और वीडीए को 36 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि सरकार रंग बदलने के अलावा कुछ नही कर सकती हैं.उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर काम नहीं हो रहा है.
बस कलेवर और रंग बदले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह रंगने से देश की समस्याएं दूर हो जातीं हैं तो कांग्रेस पार्टी भी साथ देगी. उन्होंने बताया कि वीडीए को पत्र लिखकर विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गईं हैं, साथ ही 36 घन्टे का अल्टीमेटम भी दिया गया है. अगर तय अवधि में रंग नहीं बदला गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. गौरतलब है कि दो दिनों पहले बिना इज़ाज़त बलानाला मस्ज़िद को रंगवाने के मुद्दे ने तूल पकड़ा था, जिसके बाद प्रशासन को मस्ज़िद को फिर से सफेद रंग में रंगवाना पड़ा था