UP news
वाराणसी: चोरी के आरोप और पिता की डांट से नाराज नाबालिग ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग
वाराणसी. फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी बाजार निवासी एक नाबालिग पर चोरी का आरोप लगा. जिसके बाद नाबालिग के पिता ने डांट लगाई. इस डांट से परेशान नाबालिग युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि नाबालिक अपने मां-बाप का इकलौता वारिस था. उसकी मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. घटना शनिवार सुबह की है. सूचना मिलने के बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगारी बाजार निवासी संतोष राजभर के पुत्र मनीष पट्टीदारों ने मोबाइल चोरी करने का आरोप. शुक्रवार शाम बाजार में पट्टीदारों ने पूछताछ शुरू कर दी, इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई. भीड़ देखने के बाद गश्ती टीम मौके पर रूक गई. जब पुलिस ने नाबालिग से मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मोबाइल गिरा हुआ था, जो उलने उठा लिया. नाबालिग ने बताया कि मोबाइल उसके बैग में रखा हुआ है. जिसके बाद उसने मोबाइल दे दिया.
जानकारी के मुताबिक, मोबाइल मिल जाने के बाद सब लोग वहां से चले गए. लेकिन शाम को जब वह अपने घर पहुंचा तो पिता ने चोरी का बात पर डांट फटकार लगाई. इस बात से नाराज नाबालिग ने शनिवार सुबह बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद बिना शिनाख्त किए ही पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सुबह जब आसपास के लोगों को फोटो दिखाई गई तो मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई.