
UP news
वाराणसी : नए साल के जश्न के खिलाफ बजरंग दल की चेतावनी, क्लब और रेस्टोरेंट के बाहर लगाए पोस्टर
वाराणसी: वैलेंटाइन डे का विरोध करने वाले बजरंग दल ने अब न्यू ईयर सेलिब्रेशन 2022 को गलत बताते हुए लोगों से कहा है कि वो ऐसे किसी भी जलसे में हिस्सा ना लें. बजरंग दल ने कहा है कि ऐसा कोई जश्न मनाते हुए पाया गया तो हम उसका कड़ा विरोध करेंगे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के होटल और मॉल्स के बाहर पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है जिसमें लिखा है कि इस तरह का जश्न हमारे धर्म के खिलाफ है और अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो कड़ा विरोध किया जाएगा.
बजरंग दल के संयोजक निखिल त्रिपाठी उर्फ रुद्र ने कहा कि नए साल का जश्न महत्वहीन है और इसका हमारे धर्म से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के आयोजनों की आड़ में ड्रग्स और शराब माफिया अपना कारोबार करते हैं. रूद्र ने कहा कि शहर में इस तरह के आयोजनों का हम शांतिपूर्वक और पुलिस प्रशासन की अनुमति के साथ विरोध करेंगे.
वहीं वाराणसी के पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत करता हुआ पाया गया तो हम एक्शन लेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमने शांतिपूर्वक नए साल के जश्न की सारी तैयारियां कर ली हैं. गौरतलब है कि बजरंग दल हर साल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन देशभर में वैलेंटाइन डे का विरोध करता है.