
UP news
वाराणसी : गृहमंत्री अमित शाह पहुंचें काशी, गोकुल धाम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी मंत्रणा
वाराणसी । भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से संकट मंदिर दर्शन करने के लिए निकले। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संकट मोचन मंदिर में दर्शन किया। वहां वे मंदिर के महंत विश्वम्भरनाथ मिश्र से भी मिले। वे मंदिर में 10 मिनट तक रुके। महंत प्रो. मिश्र ने उन्हें आशीर्वाद स्वरूप माला व प्रसाद भेंट किया।
इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर भी दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद हरहुआ स्थित गोकुल धाम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी मंत्रणा करेंगे। 29 दिसंबर की सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक ज्ञानपुर में जन विश्वास यात्रा से जुड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन पानी बरसने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया।
हरहुआ के गोकुल धाम में शाम छह से रात आठ बजे तक स्थानीय भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। प्रोटोकाल में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन का उल्लेख तो नहीं है लेकिन संगठन के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाना सुनिश्चित बताया जा रहा है। इसकी वजह भी है। धाम के नव्य व दिव्य स्वरूप के लोकार्पण बाद उनका बाबा दरबार में जाना नहीं हुआ है। यह पहला मौका है जब वे नव्य व भव्य लोकार्पित स्वरूप को नजदीक से देख सकेंगे।
अमित शाह की बैठक को लेकर संगठन के पदाधिकारी अच्छी तरह परिचित हैं। कभी भी किसी भी पदाधिकारी को खड़ा कर फीडबैक लेने की उनकी आदत रही है। इसलिए जिन पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होना है वे तैयारी में जुट गए हैं। जिले व महानगर में बूथ संख्या, शक्ति केंद्र, विस क्षेत्रवार मतदाता संख्या, नए सदस्यों की संख्या आदि को कंठस्थ किया जा रहा है।