UP news
वाराणसी : स्वर्वेद महामंदिर के वार्षिकोत्सव में कल शामिल होंगे पीएम मोदी
वाराणसी: वाराणसी के चौबेपुर स्थित उमरहा में विहंगम साधना योगपीठ की ओर से स्वर्वेद महामंदिर का निर्माण किया जा रहा है. यह भव्यता महामंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दूसरे दिन 14 दिसंबर को जाएंगे और मंदिर का निरीक्षण करेंगे. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. वहीं, मंदिर से जुड़े 3 लाख अनुयायियों को संबोधन भी करेंगे. इस संबोधन को सुनने के लिए भारत के 18 राज्यों व विश्व के 15 देशों से लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के इस प्रोग्राम को राजनीतिक पंडित सियासी चश्मे से देख रहे हैं. आगामी 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसको इस जनसभा के माध्यम से साधने की कोशिश की जा रही है.
वाराणसी के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है. मंदिर की बात करें तो ये मंदिर 180 फीट ऊंचा, सप्ततलीय मंदिर है. इस मंदिर में एक साथ 20000 साधक साधना कर सकते हैं. इस मंदिर में 135 फुट ऊंची सद्गुरु की सैंडस्टोन की प्रतिमा लगाई जानी है.
महाराजमंदिर प्रांगण 13,14 और 15 दिसंबर को विहंगम योग संत समाज के लोग शताब्दी वार्षिकोत्सव व 5100 कुंडीय विश्व शान्ति वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर से जुड़े अनुयायियों की बात की जाए तो यह पूरे भारत के सभी राज्यों एवं विश्व के अधिकतर देशों में रहते हैं. सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के जेल यात्रा के शताब्दी अवसर पर तीन दिवसीय मंदिर परिसर में प्रोग्राम आयोजन किया जा रहा है.
प्रोग्राम के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुयायियों को संबोधित करेंगे. जिसके लिए मंदिर परिसर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो यहां पर प्रशासन, एसपीजी ने कमांड ले लिया और डॉग स्क्वाड की टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही है.
मंदिर के महंत संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के जेल यात्रा के शताब्दी अवसर पर आयोजित 13 -15 दिसम्बर तक का प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. प्रोग्राम की दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधन करेंगे. इस प्रोग्राम में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र कुल मिलाकर 18 राज्यों एवं विश्व के 15 देशों से लाखों की संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।