UP news
वाराणसी : पीएम मोदी की अभेद्य रहेगी सुरक्षा, संवेदनशील ठिकानों पर नेवी के कमांडो संभालेंगे मोर्चा
वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 13 दिसंबर को काशी कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Dham Project) का लोकार्पण करने वाराणसी (Varanasi) पहुंच रहे हैं. पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा रहेगी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कार्यक्रम में 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री, 9 उप मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. सुरक्षा की दृष्टि से एसपीजी, पुलिस, एटीएस, नेवी के कमांडो संवेदनशील ठिकानों पर तैनात रहेंगे.
सतीश गणेश के मुताबिक 13 दिसंबर को वैवाहिक लग्न भी तेज है, इस दौरान 13 की रात नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक प्रधानमंत्री के मूवमेंट के दौरान कुछ समय के लिए बारातें न निकालने की अपील की गई है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वाराणसी में पहले से ही धारा 144 के तहत ड्रोन को प्रतिबंधित किया गया है. लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चकते एंटी ड्रोन टीमें भी सुरक्षा में तैनात की गई हैं. प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे तक गंगाजी में भी रहेंगे. लिहाज़ा गंगा जी में सुरक्षा के लिए विशाखापटनम से नेवी के डीप डाइवर्स की टीम भी तैनात की गई है.
आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य कार्यक्रम स्थल एसपीजी के घेरे में है. एसपी स्तर के 15 आईपीएस अफसर, 25 एडिशनल एसपी, 60 डिप्टी एसपी, 6 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी सेंटर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, 400 सब इंस्पेक्टर- इंस्पेक्टर, 2500 पुलिसकर्मी, तीन बटालियन एनडीआरएफ तैनात रहेगी. पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने बताया कि 13-14 दिसंबर को दुकानें और बाजार खुले रहेंगे लेकिन लोगों को बैरिकेडिंग के अंदर ही रहना होगा. सुरक्षा को देखते हुए पीएम की फ्लीट पर छत से पुष्पवर्षा पर रोक रहेगी. बाजारों में लोग जयघोष कर सकते हैं.