Headlines
Loading...
वाराणसी : सड़क दुर्घटना में विशेश्वरगंज के मसाला व्यापारी की गई जान

वाराणसी : सड़क दुर्घटना में विशेश्वरगंज के मसाला व्यापारी की गई जान

वाराणसी : राजनहिया (सारनाथ) में सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को मसाले के व्यापारी की मौत हो गई। आदमपुर के चौहट्टा, लाल खां निवासी अमरनाथ गुप्ता (44) की मसाले की दुकान विशेश्वरगंज में है। सुबह तगादा के लिए चोलापुर गए थे। वापस आते समय राजनहिया में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। भाई रमेश साहू ने स्थानीय थाने पर अज्ञात वाहन व चालक के खेलाफ तहरीर दी। रमेश ने बताया कि पीछे से किसी वाहन ने धक्का मार दिया। इससे वह लड़खड़ा कर गिर गए। पीछे से ट्रेक्टर के पिछले चक्के की चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घर पर पत्नी सहित इनके दो पुत्र हैं।