National News
उड़ीसा: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी)-1 में ब्रायलर चालू करने के दौरान पाइप में विस्फोट से एक ठेका श्रमिक की हुई मौत।
उड़ीसा। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी)-1 में ब्रायलर चालू करने के दौरान पाइप में विस्फोट से एक ठेका श्रमिक की मृत्यु हो गई जबकि अन्य श्रमिक को गंभीर चोट लगी है। उसे इलाज के लिए इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राउरकेला श्रमिक संघ समेत अन्य श्रमिक संगठनों की ओर से घटना की जांच करने, मृतक के आश्रित को क्षतिपूर्ति व संयंत्र में स्थायी नियुक्ति की मांग की गई है। प्रबंधन की ओर से आश्रित को सभी तरह की सुविधा देने का भरोसा देने के साथ ही पत्नी को नौकरी का आफर लेटर दिया गया है।
वहीं आरएसपी के सीपीपी-1 में बंद ब्रायलर को चालू करने का काम ठेका संस्था एमएस-गोमती कंस्ट्रक्शन की ओर से कराया जा रहा था। रविवार की सुबह करीब 11 बजे काम करने के दौरान अचानक गैस पाइप फटने से विस्फोट हुआ। पाइप के टुकड़े से सेक्टर-5 के गोलघर सुभाषपाली निवासी 42 वर्षीय सुशील कुमार पंडा एवं 51 वर्षीय सुशील कुमार देवगम को गंभीर चोट लगी।
वहीं उन्हें इलाज के लिए इस्पात जनरल अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टर अमर को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुशील का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। संयंत्र की ओर से इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी निदेशक आरएसपी व बीएसपी अमरेन्दु प्रकाश ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है और कहा है कि मृतक अमर के परिवार वालों को इस्पात संयंत्र की ओर से सभी तरह की सुविधा एवं सहयोग दिया जाएगा।
बता दें कि घटना की जानकारी मिलने पर राउरकेला श्रमिक संघ, सीटू, बीएमएस, आरएमएस एवं अन्य संगठनों की ओर से मृतक की पत्नी 34 वर्षीय सुमिता कुमारी पंडा को नौकरी एवं सहायता प्रदान करने की मांग की। गोमती कंस्ट्रक्शन की ओर से मुआवजा तथा ईएसआइ पीएफ से आर्थिक सहायता मिलेगी।
वहीं राउरकेला श्रमिक संघ के महासचिव प्रशांत बेहरा तथा सचिव विश्वमोहन पुहान ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मृतक के आश्रित को उपयुक्त क्षतिपूर्ति एवं नौकरी देने की मांग की है। मृतक के शव को इस्पात जनरल अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। सोमवार को मुआवजा व नौकरी पर वार्ता होगी।