Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में वाट्सएप ग्रुप बनाकर बीट के पुलिसकर्मी व 10 संभ्रांत लोगो को शामिल कर किया जा रहा संवाद।

यूपी: वाराणसी में वाट्सएप ग्रुप बनाकर बीट के पुलिसकर्मी व 10 संभ्रांत लोगो को शामिल कर किया जा रहा संवाद।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कमिश्नरेट पुलिस शांति व्यवस्था और पारदर्शिता कायम करते हुए चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण सर्किल की पुलिस द्वारा किया जा रहा है। 

वहीं इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सिक्योरिटी 10 (एस-10) वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें बीट के पुलिसकर्मियों के अलावा मतदान केंद्र के आस-पास के 10 संभ्रांत लोगों को जोड़ा गया है। इनसे मतदान स्थल के बारे में रोज की जानकारी लेने के साथ संवाद किया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ़ डीसीपी ने बताया कि कोतवाली, रामनगर, लंका, भेलूपुर, लक्सा, आदमपुर, दशाश्वमेध, चौक, चितईपुर थानों के हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके अलावा एनबीडब्लू का भी तामिला किया जा रहा है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जितने भी असलहा धारक हैं सभी का सत्यापन किया जा रहा है। इनमें से जो कोई भी पहले आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है, या उसका नाम आया है। ऐसे लोगों के शस्त्र निरस्तीकरण की प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि वहीं डीसीपी ने बताया कि जोन में जो लोग भी आपराधिक छवि के हैं और पूर्व में चुनाव में व्यधान उतपन्न कर चुके हैं या पोलिंग बूथ पर हंगामा कर चुके हैं। उन्हें चिह्नित किया जा रहा है और उन्हें सम्बंधित धाराओं में पाबन्द किया जा रहा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है, ताकि मतदाता भयमुक्त माहौल में सम्पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो सके। 

वहीं डीसीपी ने बताया कि जोन के पुलिसकर्मी हर पोलिंग बूथ और इलाकों में शान्ति भंग करने वाले और सौहार्द खराब करने वालों के सबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी इंकार रहे हैं। इनकी लिस्ट बनने के बाद इनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा और संलिप्तता पाए जाने पर उनके ऊपर भी निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा संवेदनशील बूथों पर अतरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।