Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली में अब 10 फरवरी को जारी होगी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची।

यूपी: चंदौली में अब 10 फरवरी को जारी होगी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची।


चंदौली। वनगावां में माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा-2022 के लिए केंद्र निर्धारण की तैयारी चल रही है। जिला स्तरीय समिति की ओर से अनुमोदित केंद्रों की सूची विभाग ने 25 जनवरी को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी। इसके साथ ही दो फरवरी तक बोर्ड की ओर से छात्र, अभिभावक व प्रधानाचार्यों से आपत्तियां ली जाएंगी।

वहीं दरअसल, जनपद के राजकीय, अशासकीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों की ओर से दी गई सूचनाओं में खामियां मिलने से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण समय पर नहीं पाया। शासन ने जनपद में 24 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने का निर्देश दिया था, लेकिन शिक्षाधिकारियों की लापरवाही व जिओ टैगिग में गड़बड़ी की वजह से केंद्र निर्धारण की समयावधि बढ़ा दी है। अब 10 फरवरी तक केंद्रों का निर्धारण कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार जनपद में 94 केंद्र बनाए जाएंगे।

वहीं जनपद के विभिन्न स्कूलों में हाईस्कूल बालक वर्ग के 17283 व बालिका वर्ग 15285 और इंटरमीडिएट के बालक वर्ग में 14302 व 12687 बालिकाएं पंजीकृत हैं। परिषद इनकी परीक्षाएं शुरू होने से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कराने के लिए गंभीर है। विद्यालयों के बीच की कराई गई दूरी की जिओ टैगिग में गड़बड़ी मिली है। जिला स्तरीय समिति के सत्यापन में इसका खुलासा हुआ। विभाग के अनुसार परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्रों का प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। 

वहीं एक से दूसरे परीक्षार्थी के बीच छह फीट की दूरी बनाकर डेस्क स्लीप लगाए जाएंगे। केंद्र में कक्ष निरीक्षक व परीक्षार्थी का प्रवेश मास्क के बगैर वर्जित रहेगा। केंद्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर होना चाहिए। कोरोना संक्रमण की वजह से बीते सत्र में बिना परीक्षा दिए ही विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए। इस बार केंद्र बनाकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों की सभी विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी।

वहीं डीआइओएस ने बताया कि बालकों का केंद्र दस किलोमीटर की परिधि में बनाया जाएगा। बालिकाओं, गर्भवती व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए स्वकेंद्र की व्यवस्था रहेगी। यदि जिन स्कूलों को केंद्र नहीं बनाया गया है, वहां की छात्राएं, गर्भवती व दिव्यांग विद्यार्थी को पांच किलोमीटर के दायरे में केंद्र आवंटित किया जाएगा। दिव्यांग व गर्भवती को मेडिकल शर्तों का पालन करना होगा।

वहीं कंट्रोल रूम से निगरानी बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। डीआइओएस कार्यालय से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम में राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यही नहीं, परीक्षा केंद्र पर 50 फीसदी बाहरी कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। बोर्ड परीक्षा नकल विहीन होगी।

वहीं केंद्र निर्धारण को लेकर अभी तैयारी चल रही। जिओ टैगिग में गड़बड़ी मिली है। केंद्र का निर्धारण का कार्य 10 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही कार्यालय के सूचना बोर्ड पर केंद्रों की सूची चस्पा करा दी जाएगी।