Headlines
Loading...
नई दिल्ली: एएआइ ने अभी तक अपने 100 से अधिक हवाईअड्डों के लिए नहीं खरीदा एक भी बाडी स्कैनर।

नई दिल्ली: एएआइ ने अभी तक अपने 100 से अधिक हवाईअड्डों के लिए नहीं खरीदा एक भी बाडी स्कैनर।


नई दिल्ली। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने देश भर में अपने 100 से अधिक हवाईअड्डों के लिए अभी तक एक भी बाडी स्कैनर नहीं खरीदा है। विमानन सुरक्षा नियामक बीसीएएस ने अप्रैल 2019 में देश के 84 अति संवेदनशील और संवेदनशील हवाईअड्डों को मार्च 2020 तक बाडी स्कैनर लगाने का निर्देश दिया था।

वहीं ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के सर्कुलर में कहा गया है कि इस समय इस्तेमाल किए जा रहे मेटल डिटेक्टर गैर-धातु हथियारों और विस्फोटकों का पता नहीं लगा सकते, जबकि बाडी स्कैनर शरीर पर छिपी धातु और गैर-धातु दोनों वस्तुओं का पता लगाते हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ अधिकारियों ने बताया कि इस सर्कुलर के बाद, एएआइ ने 2020 में 63 हवाईअड्डों के लिए 198 बाडी स्कैनर खरीदने का टेंडर जारी किया था। तीन कंपनियों ने बोली भी लगाई थी, लेकिन बाद में प्रशासनिक कारणों से निविदा रद कर दी गई। बाडी स्कैनर खरीद के लिए नई निविदा विचाराधीन है।

वहीं प्रवक्ता ने कहा कि जिन हवाईअड्डों पर ये बाडी स्कैनर लगाए जाएंगे, उनका फैसला नई निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद किया जाएगा।