Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में टूल किट पाकर 1000 लाभार्थियों के चेहरे खिले, 15 युवाओं को स्मार्ट फोन भी हुआ वितरित।

यूपी: वाराणसी में टूल किट पाकर 1000 लाभार्थियों के चेहरे खिले, 15 युवाओं को स्मार्ट फोन भी हुआ वितरित।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य भव्य स्वरूप का लोकार्पण के अवसर पर माहपर्यंत आयोजन शृंखला के तहत रविवार को एक जनपद-एक उत्पाद ओडीओपी के तहत पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में एक हजार श्रमवीरों, युवाओं एवं महिलाओं को प्रदेश सरकार की ओर से स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने टूल किट वितरित किया। साथ ही उनका एवं उनके कौशल का सम्मान किया। इस दौरान युवाओं को स्मार्टफोन भी वितरित किया गया।

वहीं मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल ने कहा कि सरकार ने सरकार ने प्रदेश में साढ़े छह लाख नौकरी दी है। किसानों की आय दोगुनी कर रही है। सरकार ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बड़े उद्योगों के साथ छोटे-छोटे उद्योगों के लिए काम करना शुरू किया है। 

वहीं इसी लिए सरकार ने विभिन्न काैशल से युक्त लोगों के लिए सरकार ने निशुल्क उपकरण मुहैया कराना शुरू किया है। नाई हों या दर्जी सभी के हाथ मजबूत करने के लिए व्यवस्था दी है। बनारसी साड़ी और पान का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कच्चा माल बनारस का न होने के बावजूद यहां की कारीगरी ने पहचान दी है।

वहीं दूसरी तरफ़ नगर महामंत्री नवीन कपूर ने सरकार के प्रयासों से कारीगरों व शिल्पकारों में हो रहे बदलावों के बारे में बताया। कहा कि उपकरण मिलने से निश्चित ही शिल्पकारों की आर्थिक समृद्धि आएगी। संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह स्वागत व आभार व्यक्त किया। इसमें हस्तशिल्प सेवा केंद्र के सहायक निदेशक अब्दुल्लाह, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार व हस्तकला संकुल प्रभारी गोपेश मौर्य मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर विश्वकर्मा श्रम योजना अंतर्गत नाई, टोकरी बुनकर, ब्लैक स्मिथ, कारपेंटर, मोची, सुनार, हलवाई, कुम्हार, राजमिस्त्री व दर्जी कुल 20 लाभार्थियों को मंच पर टूलकिट दिया गया। एक जनपद एक उत्पाद अंतर्गत एमएसएमई विभाग द्वारा सिल्क साड़ी के तीन लाभार्थियों को मंच पर टूलकिट दिया गया। वस्त्रमंत्रालय केंद्र सरकार की आइडीपीएच योजना के ट्रेड गुलाबी मीनाकारी, साफ्ट स्टोन, उडेन लेकवेयर, पंजा दरी व मेटल रिपोजी के कुल 15 लाभार्थियों को टूलकिट दिया गया।

बता दें कि वहीं पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में 15 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। इसमें सुमन पटेल, सुहैल अली, शिवम नायक, अनिल कुमार पटेल, आशु मौर्य, सर्वेश पांडेय, अभिषेक भारद्वाज, रवि पटेल, बाल कृष्ण, गनेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, आकाश शर्मा, सुधाकर, विशाल व गौरी शामिल हैं।

वहीं कार्यक्रम के निर्धारित समय से दो घंटे देर से आने से बुनकरों में छिटपुट नाराजगी दिखी। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होना था, लेकिन मंत्री रवींद्र जायसवाल लगभग दो बजे पहुंचे। बिना खाए-पीए बैठे सिगरा, पीलीकोठी व जैतपुरा के बुजुर्ग महिला-पुरुष नेताओं की देरी पर कोसते हुए नजर आए।

वही निशुल्क टूलकिट वितरण से कारीगरों व शिल्पकारों को बड़ा हित हुआ है। अभी तक हाथों में कौशल होने के बावजूद उपकरण विहीन कारीगर स्वयं को असहाय महसूस कर रहे थे, लेकिन इस प्रकार के सहयोग से निश्चित ही जीवन में बदलाव आएगा।